trendingNow12816638
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

गुड न्‍यूज! एक चौथाई तक कम हो जाएगा इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी ब‍िल, सरकार ने क‍िया बड़ा ऐलान

MERC: एक तरफ कुछ राज्‍यों में ब‍िजली की दरों में इजाफा क‍िया जा रहा है. दूसरी तरफ महाराष्‍ट्र सरकार की तरफ से ब‍िजली के ब‍िल को कम करने पर काम क‍िया जा रहा है. इसको लेकर महाराष्ट्र के सीएम ने एक्‍स पर पोस्‍ट क‍िया है. 

गुड न्‍यूज! एक चौथाई तक कम हो जाएगा इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी ब‍िल, सरकार ने क‍िया बड़ा ऐलान
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 26, 2025, 10:31 AM IST
Share

Maharashtra Electricity Bills: महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों के लि‍ए बड़ी खुशखबरी है. राज्‍य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से बुधवार देर रात बताया गया क‍ि अगले पांच साल में बिजली के दाम 26 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे. पहले साल में इनमें 10 प्रतिशत की कटौती होगी, जो क‍ि सूबे के इत‍िहास में पहला मौका है. फडणवीस ने कहा, 'राज्य के इतिहास में पहली बार बिजली के दाम 10% कम होंगे और पांच में इनमें 26% की कटौती होगी.' उन्होंने महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (MERC) का शुक्रिया अदा किया, जिसने महावितरण की याचिका को मंजूर किया.

महावितरण की तरफ से दाम कम करने की मांग

उन्‍होंने अपनी एक्‍स पोस्‍ट में ल‍िखा क‍ि पहले महाराष्‍ट्र इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी रेग्‍युलेटरी कमीशन (MERC) को बिजली के दाम 10% बढ़ाने को लेकर याचिका मिलती थी. लेकिन इस बार महावितरण की तरफ से दाम कम करने की मांग की गई, ज‍िसे स्वीकार कर ल‍िया गया. यह कटौती घरेलू, इंडस्‍ट्र‍ियल और कमर्श‍ियल तीनों तरह के ग्राहकों के लिए होगी. फडणवीस ने बताया कि 70% लोग, जो 100 यूनिट से कम बिजली यूज करते हैं, उन्हें पहले साल में 10% की पूरी छूट मिलेगी. इससे ज्यादातर घरों को राहत मिलेगी.

किसानों के लिए भी योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0' पर तेजी से काम हो रहा है. इससे किसानों को दिन में भरोसेमंद बिजली सप्‍लाई मिलेगी. साथ ही ग्रीन एनर्जी पर फोकस करने से बिजली खरीदने की लागत भी कम हो जाएगी. फडणवीस ने बताया कि आने वाले समय में सोलर एनर्जी और ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल से बिजली की लागत और कम होगी. यह फैसला महाराष्ट्र के लोगों के लिए बड़ी राहत है और राज्य को सस्ती बिजली देने की दिशा में अहम कदम है.

क‍ितना होगा फायदा
सरकार की तरफ से दावा क‍िया गया है क‍ि अगले पांच साल के दौरान राज्‍य में ब‍िजली के दाम 26 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे. हालांक‍ि अभी यह जानकारी नहीं दी गई क‍ि यह कमी द‍िल्‍ली की तरह सब्‍स‍िडी देकर की जाएगी या फ‍िर सरकार ब‍िजली की प्रत‍ि यून‍िट दर को कम करेगी. एक ह‍िसाब के तहत आप मोटा-मोटा अनुमान यह लगा सकते हैं क‍ि यद‍ि अभी आपका ब‍िल महीने का 1000 रुपये आ रहा है तो इस बदलाव के बाद यह घटकर 26 प्रत‍िशत कम यानी 740 रुपये रह जाएगा.

Read More
{}{}