Maharashtra Registration: महाराष्ट्र की रियल एस्टेट रेग्युलेटर संस्था (MahaRERA) ने हजारों प्रॉपर्टी ब्रोकर्स पर शिकंजा कसा है. महारेरा (MahaRERA) ने लाइसेंस का रिन्युअल नहीं कराने और जरूरी ट्रेनिंग व सर्टिफिकेशन पूरा नहीं कराने पर 18,693 प्रॉपर्टी ब्रोकर्स का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. संस्था का यह कदम रियल एस्टेट सेक्टर में ज्यादा पारदर्शिता और प्रोफेशनलिज्म लाने की कोशिश का हिस्सा है. जिन एजेंट का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है उनमें से करीब 2,463 मुंबई सिटी से, 5538 मुंबई के सबअर्बन एरिया से, 4303 ठाणे से और 3476 पुणे से हैं.
50000 से ज्यादा रियल एस्टेट एजेंट ने कराया रजिस्ट्रेशन
महारेरा की तरफ से जारी आंकड़ों से सामने आया कि रेग्युलेटर ने पिछले आठ साल के दौरान 50,000 से ज्यादा रियल एस्टेट एजेंट्स का रजिस्ट्रेशन किया है. महारेरा ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र के बाहर 150 शहरों जैसे नई दिल्ली, गुरुग्राम, प्रयागराज, हैदराबाद, बेंगलुरु, गोवा, अहमदाबाद, पटना और जम्मू से भी एजेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हालिया कार्रवाई के बाद 50,673 एजेंट्स में से 31,980 का रजिस्ट्रेशन एक्टिव है, जबकि 18,693 एजेंट्स का रजिस्ट्रेशन अलग-अलग कारणों से रद्द कर दिया गया है.
मुंबई में सबसे ज्यादा एजेंट
आंकड़ों के अनुसार मुंबई में सबसे ज्यादा 11,800 से ज्यादा रियल एस्टेट एजेंट रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद पुणे दूसरे नंबर पर है और वहां 8,200 से ज्यादा एजेंट्स हैं. इनमें से 7,000 से ज्यादा पुणे शहर में हैं. 6,700 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ ठाणे तीसरे नंबर पर है. नागपुर में 1,500 से ज्यादा एजेंट्स हैं. बाकी दूसरे शहरों जैसे नासिक में 324 और संभाजी नगर मं 343 एजेंट्स रजिस्टर्ड हैं.
कैसे बनें रियल एस्टेट एजेंट?
महाराष्ट्र में रेरा रजिस्टर्ड रियल एस्टेट एजेंट बनने के लिए महारेरा के साथ रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है. जनवरी 2023 में महारेरा ने आदेश दिया था कि एजेंट्स को ट्रेनिंग लेना और सर्टिफिकेशन हासिल करना जरूरी है. मई 2024 में 20,000 से ज्यादा एजेंट्स का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया क्योंकि उन्होंने ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन से जुड़ी शर्तों को पूरा नहीं किया था. फरवरी 2023 में महारेरा की तरफ से एजेंट्स के लिए योग्यता परीक्षा देना और हर छह महीने में प्रगति रिपोर्ट को पब्लिकली करना जरूरी कर दिया. इन रिपोर्ट में उन प्रोजेक्ट का विवरण देना होता है, जहां डेवलपर्स ने एजेंट्स को बिक्री के लिए नियुक्त किया है.
50,000 प्रोजेक्ट से ज्यादा का पंजीकरण
8 मई को महारेरा ने घोषणा की कि उसने महाराष्ट्र में 50,000 से ज्यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्ट का पंजीकरण किया है. यह देश में किसी भी रियल एस्टेट रेग्युलेटर की तरफ से पंजीकृत प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी संख्या है. इनमें से करीब आधे प्रोजेक्ट मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र और पुणे में हैं. तमिलनाडु 27609 प्रोजेक्ट के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि गुजरात में 15,322 हाउसिंग प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड हैं.