trendingNow12231286
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

साढ़े 3 KG सोना, 85 KG चांदी, असलहे की शौकीन...मेनका गांधी की संपत्‍त‍ि 42 करोड़ बढ़ी

Loksabha Chunav 2024: चुनावी हलफनामे के अनुसार पिछले पांच साल में मेनका गांधी की संपत्ति 43 प्रत‍िशत बढ़ गई है। 2019 में उनकी संपत्‍त‍ि 55.69 करोड़ रुपये थी, जो क‍ि अब 97.17 करोड़ रुपये हो गई है.

साढ़े 3 KG सोना, 85 KG चांदी, असलहे की शौकीन...मेनका गांधी की संपत्‍त‍ि 42 करोड़ बढ़ी
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 02, 2024, 01:42 PM IST
Share

Maneka Gandhi Networth: लोकसभा चुनाव के तहत दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है. इस बीच लोकसभा उम्‍मीदवारों की तरफ से नामांकन भी कराया जा रहा है. आठ बार की सांसद रह चुकीं मेनका संजय गांधी ने भाजपा के टिकट पर सुल्तानपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाख‍िल क‍िया है. उनके हलफनामे के अनुसार पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में गजब का इजाफा हुआ है. उनकी नेटवर्थ बढ़कर 97.17 करोड़ रुपये हो गई है. साल 2019 में यह आंकड़ा 55.69 करोड़ रुपये था.

प‍िछले पांच साल में 43% का इजाफा हुआ

मेनका गांधी की संपत्‍त‍ि में प‍िछले पांच साल में 43% का इजाफा हुआ है. यह खुलासा बुधवार को सुल्तानपुर में भाजपा के टिकट पर नामांकन दाखिल करते समय उनकी तरफ से दायर हलफनामे से हुआ. चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 97.17 करोड़ रुपये हो गई है. 97 करोड़ में से मेनका गांधी के पास 45.97 करोड़ रुपये चल संपत्ति है, बाकी 51.20 करोड़ रुपये की उपके पास अचल संपत्ति है. मेनका के बैंक अकाउंट में 17.83 करोड़ रुपये है, साल 2019 में यह आंकड़ा 18.47 करोड़ रुपये का था.

डिबेंचर, शेयर और बॉन्ड से हुई कमाई
इसके अलावा उनकी कमाई में डिबेंचर, शेयर और बॉन्ड में इजाफा हुआ है. इनसे पांच साल के दौरान इनसे 24.30 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हास‍िल क‍िया है. साल 2019 में यह महज 5.55 करोड़ रुपये था. इसी तरह, उनकी पोस्‍ट ऑफ‍िस सेव‍िंग में भी बढ़ोतरी हुई है. उनकी पोस्‍ट ऑफ‍िस की सेव‍िंग 2019 के 43.32 लाख रुपये के मुकाबले बढ़कर 81.01 लाख रुपये हो गई है. हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार मेनका गांधी के पास 3.415 किलो सोना और 2.82 करोड़ रुपये की 85 किलो चांदी है.

उनके पास एक 40,000 रुपये कीमत की लाइसेंसी राइफल है. आपको बता दें मेनका गांधी ने बुधवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री डॉ. संजय निषाद व अपना दल नेता और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ सुल्तानपुर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने अगले पांच साल में और ज्‍यादा काम करने, विशेषकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ज्‍यादा से ज्‍यादा घर मुहैया कराने का भी वादा क‍िया.

Read More
{}{}