अगर आप जुलाई या अगस्त की शुरुआत में ट्रेन से झारखंड और आसपास के इलाकों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत पड़ने वाले सेक्शनों में जरूरी मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए 15 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक मेगा ब्लॉक का ऐलान किया है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाएगा.
रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस 18 दिनों के मेगा ब्लॉक का असर हजारों यात्रियों की यात्रा पर पड़ेगा. रेलवे ने यात्रियों को स्पष्ट रूप से सलाह दी है कि यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पूरी जानकारी जरूर ले लें, अन्यथा स्टेशन पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
इन प्रमुख ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी रद्द
मेगा ब्लॉक के चलते इन तारीखों - 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त - को निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी:
* हटिया-टाटा-हटिया पैसेंजर
* हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
* टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस
* टाटा-गुआ-टाटा मेमू
* बरकाखाना-टाटा-बरकाखाना मेमू
* आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू
इन ट्रेनों की रद्दीकरण से रांची, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग और चक्रधरपुर से आने-जाने वाले यात्रियों को दूसरी ट्रेन या दूसरे ट्रेवल ऑप्शन तलाशने पड़ सकते हैं.
इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग:
कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा ताकि नेटवर्क पर काम आसानी से किया जा सके. जिन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, वे हैं:
* धनबाद-टाटा-धनबाद एक्सप्रेस
* आसनसोल-टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस
* इस्पात एक्सप्रेस
ये ट्रेनें निर्धारित तिथियों पर टाटानगर स्टेशन पर नहीं आएंगी, जिससे यात्रियों को दूसरे स्टेशन या मार्ग से यात्रा की योजना बनानी होगी.
यात्रियों के लिए रेलवे की चेतावनी
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन 18 दिनों के दौरान यात्रा की प्लानिंग बनाने से पहले IRCTC वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी रेलवे स्टेशन से ट्रेन की स्थिति की पुख्ता जानकारी लें. इसके अलावा यात्रा की तारीख के एक दिन पहले ट्रेन की लाइव स्टेटस जरूर जांचें.