March Bank Holidays: बैंक से जुड़े किसी भी काम को यदि आप अगले महीने के लिए टाल रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. मार्च 2025 में बैंकिंग से जुड़े किसी भी काम की प्लानिंग से पहले यह जान लेना जरूरी है कि इस महीने बैंकों की छुट्टियां कब-कब रहेंगी.
मार्च में कई राजकीय त्योहारों और विशेष अवसरों के कारण अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं हमेशा की तरह चालू रहेंगी.
मार्च 2025 में बैंक हॉलिडे की सूची
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल राज्य-विशेष बैंक अवकाशों की सूची जारी करता है. इस महीने बैंक इन तारीखों को बंद रहेंगे:
7 मार्च (शुक्रवार) – चापचार कुट - इस दिन मिजोरम में सभी बैंक बंद रहेंगे.
13 मार्च (गुरुवार) – होलिका दहन, अट्टुकल पोंगाला- इस दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
14 मार्च (शुक्रवार) – होली (दूसरा दिन), धुलेटी, धुलंडी, डोल जात्रा (गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर)
15 मार्च (शनिवार) – होली, याओसांग (दूसरा दिन) (त्रिपुरा, ओडिशा, मणिपुर, बिहार)
22 मार्च (शनिवार) – बिहार दिवस (बिहार)
27 मार्च (गुरुवार) – शब-ए-क़द्र (जम्मू और श्रीनगर)
28 मार्च (शुक्रवार) – जुमा-तुल-विदा (जम्मू और श्रीनगर)
ईद की नहीं होगी छुट्टी
हालांकि, RBI ने 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर की छुट्टी रद्द कर दी है और सभी बैंकों को इस दिन कामकाज जारी रखने का निर्देश दिया है. दरअसल, 31 मार्च वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन है. इसलिए RBI चाहता है कि सभी सरकारी लेन-देन सुचारू रूप से पूरे किए जा सके. इसी कारण केंद्रीय बैंक ने आदेश जारी किया है कि सभी बैंक उस दिन खुले रहें.
इन छुट्टियों के दौरान भले ही बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है. इस दौरान एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं लगातार उपलब्ध रहेंगी.