trendingNow12713068
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

म‍िल‍िए अंबानी खानदान के छोटे 'च‍िराग' से, लग्‍जरी कारों और प्राइवेट जेट का शौकीन; क‍ितनी है संपत्‍त‍ि

Jai Anshul Ambani Net worth: जय अंशुल अंबानी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन क‍िया है. यह दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूल में गिना जाता है. 

म‍िल‍िए अंबानी खानदान के छोटे 'च‍िराग' से, लग्‍जरी कारों और प्राइवेट जेट का शौकीन; क‍ितनी है संपत्‍त‍ि
Kriyanshu Saraswat|Updated: Apr 11, 2025, 07:05 AM IST
Share

Jai Anshul Ambani: मुकेश अंबानी और उनका पर‍िवार अक्‍सर खबरों में छाया रहता है. लेकिन उनके छोटे भाई अन‍िल अंबानी का पर‍िवार लाइमलाइट और मीड‍िया से अलग ही रहता है. इसी पर‍िवार में अन‍िल अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी (29) ऐसे शख्‍स हैं जो लाइमलाइट में कम ही आते हैं और उनकी चर्चा भी काफी कम रहती है. अपने भाइयों के उलट वह मीडिया से दूर रहते हैं और पार्टियों में भी कम ही श‍िरकत करते हैं. अपनी शांत लाइफ के बावजूद जय अंशुल अंबानी शानदार ज‍िंदगी जीते हैं.

चुपचाप फैम‍िली ब‍िजनेस में जुटे रहते हैं जय अंशुल

जय अंशुल अंबानी ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के मशहूर कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से की है. यह शहर के सबसे पुराने और नामी स्कूलों में से एक है. बाद में वह आगे की पढ़ाई के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) चले गए. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसे दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूल में गिना जाता है. खबरों से दूर रहने वाले जय अंशुल अंबानी चुपचाप फैम‍िली ब‍िजनेस में जुटे रहते हैं.

रिलायंस की कंपन‍ियों में अहम भूम‍िका
लंबे समय से वह रिलायंस म्यूचुअल फंड और रिलायंस कैपिटल जैसी कंपनियों में अहम भूमिका न‍िभा रहे हैं. वह कुछ समय के लिए रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर से भी जुड़े रहे. आजकल वह रिलायंस ग्रुप के नए कामों में हेल्‍प कर रहे हैं. इनमें रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट शामिल हैं. इसके अलावा वह फेडरेशन ऑफ मिक्सड मार्शल आर्ट्स इंडिया (FMMAI) के चेयरमैन भी हैं. यह उनकी प्रोफाइल का अहम ह‍िस्‍सा है.

लग्‍जरी कारों और प्राइवेट जेट का बेड़ा
शांत स्वभाव के जय अंशुल अंबानी को महंगी गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास मर्सिडीज GLK350, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, रॉल्स-रॉयस फैंटम, रेंज रोवर वोग और लेक्सस एसयूवी जैसी शानदार कारों का बेड़ा है. इसके अलावा उनके पास प्राइवेट व‍िमानों का भी बेड़ा है. इसमें एक बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस, एक बेल 412 हेलीकॉप्‍टर और दो डसॉल्ट फाल्कन जेट (2000 और 7X मॉडल) शामिल हैं.

मीडिया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया क‍ि जय अंशुल की कुल नेटवर्थ करीब 20,000 करोड़ रुपये है. लेक‍िन यह आंकड़ा पुराना लगता है और इसमें अंबानी फैम‍िली की संपत्ति भी शामिल होने की उम्मीद है. जय अंशुल ऐसा जीवन जीते हैं, ज‍िसका ज्यादातर लोग महज सपना ही देखते हैं. वह अपने माता-पिता अनिल और टीना अंबानी के साथ साउथ मुंबई के कफ परेड इलाके में स्थित आलीशान 14 मंजिला घर, सी विंड में रहते हैं. 

Read More
{}{}