Zhang Yiming Networth: टिकटॉक का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बाइटडांस लिमिटेड के फाउंडर झांग यिमिंग (Zhang Yiming) चीन के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. पहली बार उन्होंने यह स्थान हासिल किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार झांग ने वॉटर बिजनेस के लिए जाने जाने वाले झोंग शानशान और टेनसेंट होल्डिंग्स के को-फाउंडर मा हुआतेंग को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है. उनकी संपत्ति 57.5 बिलियन डॉलर (4,91,96,25,250 रुपये) आंकी गई है.
अंबानी और अडानी से पीछे झांग
हालिया चुनौतियों के बीच 41 साल के झांग के लिए उपलब्धि मायने रखती है. बाइटडांस के पसंदीदा एप्लिकेशन टिकटॉक पर अमेरिकी बैन के बीच झांग ने यह मुकाम हासिल किया है. नोंगफू स्प्रिंग कंपनी की कमाई में गिरावट से झोंग शानशान की संपत्ति में गिरावट आई और झांग ने पहला स्थान हासिल कर लिया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार एशियाई अरबपतियों की लिस्ट में वह भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) के बाद तीसरे नंबर पर हैं.
बाइटडांस पर 5 अप्रैल तक होना है फैसला
ब्लूमबर्ग के संस्थागत निवेशकों ब्लैक रॉक इंक, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स और टी. रोवे प्राइस ग्रुप इंक के वैल्यूएशन के एनालिसिस के बसद झांग की नेटर्थ में 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है. बाइटडांस के 312 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर कर्मचारी शेयरों को वापस खरीदने की मंशा भी शामिल है. चारों मूल्यांकन का एवरेज 365 बिलियन डॉलर रहा. अमेरिका में टिकटॉक की स्थिति को लेकर अभी अनिश्चितता बरकरार है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइटडांस को अपने अमेरिकी संचालन के लिए खरीदार सुरक्षित करने या बैन का रिस्क उठाने के लिए 75 दिन की टाइम लिमिट को 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.
टिकटॉक की बिक्री का शुरुआती समझौता होने की उम्मीद
ट्रंप ने कहा कि अगर चीन टिकटॉक को अमेरिकी कंपनी को बेचने में मदद करता है तो वे चीन पर लगे टैरिफ कम करने के लिए तैयार हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक टिकटॉक की बिक्री का कोई शुरुआती समझौता हो जाएगा. लेकिन अगर समझौता नहीं होता तो वह टाइम लिमिट को बढ़ा सकते हैं. बाइटडांस चीन में एआई की एक बड़ी कंपनी है. कंपनी का एआई चैटबॉट डोउबाओ (Doubao) बहुत से लोग यूज करते हैं. उनकी एक और एआई टेक्निक जो चीजों को देखकर समझती है वह भी बाकी कंपनियों के मुकाबले बहुत कम खर्च में काम करती है.
अंबानी-अडानी से कितना पीछे?
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 91.5 बिलियन डॉलर है. इसके बाद एशिया में दूसरे नंबर पर गौतम अडानी 74.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ हैं. तीसरे नंबर पर झांग यिमिंग की 57.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. जनवरी से लेकर अब तक झांग की नेटवर्थ में 13.6 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. गौतम अडानी को इस साल में अब तक 4.60 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. वहीं गौतम अडानी को 847 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ है.
पारंपरिक अरबपतियों से अलग पहचान
झांग यिमिंग को चीन के पारंपरिक अरबपतियों से अलग माना जाता है. उनका फोकस सिर्फ चीन तक नहीं बल्कि उन्होंने एक ग्लोबल बिजनेस खड़ा किया है. जानकार उनकी सफलता का कारण उनकी इनोवेटिव सोच और ग्लोबल नजरिया बता रहे हैं. झांग यिमिंग अभी सिंगापुर में रहते हैं और उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बाइटडांस (ByteDance) में उनके 21% स्वामित्व से आया है. यह कंपनी दुनियाभर में मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक की मालिक है.
इंजीनियर के रूप में शुरू किया काम
झांग ने करियर की शुरुआत Kuxun.com नामक एक टूरिज्म सर्च वेबसाइट में इंजीनियर के रूप में की थी. 2009 में उन्होंने 99fang.com नाम से प्रॉपर्टी सर्च प्लेटफॉर्म शुरू किया लेकिन तीन साल बाद वह इससे अलग हो गए. 2012 में झांग ने बाइटडांस की शुरुआत बीजिंग के एक छोटे से अपार्टमेंट से की. उन्होंने Toutiao नामक न्यूज एप्लिकेशन लॉन्च किया जिसके दो साल में 1.3 करोड़ डेली यूजर्स हो गए. झांग का मकसद Baidu जैसी सर्च इंजन कंपनियों से अलग एक एआई (AI) बेस्ड प्लेटफॉर्म बनाना था.
साल 2017 में झांग ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम न्यूज कंपनी नहीं हैं, बल्कि सर्च और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह काम कर रहे हैं. हम कुछ नया कर रहे हैं, हम किसी अमेरिकी कंपनी की नकल नहीं कर रहे.' 2016 में बाइटडांस ने टिकटॉक लॉन्च किया. शुरुआत में इसकी ग्रोथ धीमी थी लेकिन जल्द यह युवाओं के बीच ट्रेंड में आ गया. 2018 में बाइटडांस ने Musical.ly नामक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप को 800 मिलियन डॉलर (करीब 6400 करोड़ रुपये) में खरीद लिया और इसे टिकटॉक में मिला दिया. इसके बाद टिकटॉक दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया.