trendingNow12793061
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

कभी कर्ज में डूब गया था यह अरबपत‍ि, फ‍िर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से रचाई शादी; अब 40000000000 की संपत्‍त‍ि का माल‍िक

Juhi Chawla: जूही चावला के पत‍ि जय मेहता का एक समय ऐसा आया क‍ि उनका सब कुछ दांव पर लग गया. उन्‍होंने बताया क‍ि ज्‍यादा लोन लेने से हमारे सामने संकट खड़ा हो गया. इसके बाद उन्‍होंने अपनी पत्‍नी और उनके दोस्‍त के जर‍िये केकेआर पर दांव लगाया. 

कभी कर्ज में डूब गया था यह अरबपत‍ि, फ‍िर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से रचाई शादी; अब 40000000000 की संपत्‍त‍ि का माल‍िक
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 13, 2025, 11:33 AM IST
Share

Jay Mehta Net worth: हालात कब क‍िसके बदल जाएं, कहा नहीं जा सकता. आज हम ज‍िस शख्‍स के बारे में आपसे बात करेंगे उनकी कहानी कुछ ऐसी ही है. जय मेहता (Jay Mehta) नाम के इस शख्‍स ने अपनी पहली पत्‍नी को प्लेन क्रैश में खो द‍िया. बाद में बॉलीवुड की द‍िग्‍गज अभ‍िनेत्री से शादी की. लेकि‍न यहां भी उनकी चुनौत‍ियां कम नहीं हुई और उनका अपने व्‍यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसका असर यह हुआ क‍ि वह कर्ज के जाल में फंसते चले गए. लेक‍िन वह अपने लक्ष्‍य के प्रत‍ि अड‍िग रहे और उन्‍होंने अपनी पत्‍नी और उनके एक दोस्‍त की मदद से एक आईपीएल टीम खरीद ली.

मेहता ग्रुप के इंडियन ऑपरेशंस के ग्रुप डायरेक्टर

वक्‍त के साथ उनका पह‍िया ऐसा घूमा क‍ि आज उनके पास 4,000 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति है और वह 15,000 से ज्‍यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं. इस शख्‍स का नाम जय मेहता (Jay Mehta) है. 1961 में महेंद्र मेहता और सुनयना मेहता के घर जन्‍मे जय मेहता जाने-माने इंडस्‍ट्र‍ियल‍िस्‍ट हैं. वह मेहता ग्रुप के इंडियन ऑपरेशंस के ग्रुप डायरेक्टर हैं. मेहता ग्रुप मुंबई स्थित फैम‍िली ओन्‍ड कॉरपोरेशन है और इसका ब‍िजनेस चार महाद्वीप में फैला हुआ है. इस ग्रुप का सीमेंट, पैकेजिंग, चीनी, बागवानी, इंजीनियर‍िंग, बिजली केबल,  कंसलटेंसी, एग्रीकल्‍चर केम‍िकल और फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस आद‍ि सेक्‍टर में ब‍िजनेस है.

सौराष्ट्र सीमेंट और गुजरात सिधि सीमेंट का दबदबा
जय मेहता ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग की डिग्री हास‍िल की. उन्‍होंने स्विट्जरलैंड के लॉजेन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) से एमबीए किया. वह मेहता ग्रुप के चेयरमैन और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के को-ऑनर हैं. वह मशहूर उद्योगपति और मेहता ग्रुप के फाउंडर नानजी कालिदास मेहता के पोते हैं. इस ग्रुप का सौराष्ट्र सीमेंट और गुजरात सिधि सीमेंट के जर‍िये बाजार में अच्‍छी पकड़ है. 2024 तक मेहता ग्रुप की कुल संपत्ति 4,100 करोड़ से ज्‍यादा होने का अनुमान है.

KKR की फ्रेंचाइजी को 630 करोड़ में खरीदने का फैसला
प‍िछले द‍िनों जय मेहता ने इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) के ऑफ‍िश‍ियल YouTube चैनल पर इंटरव्यू में बताया कि उनके कारोबार में लोन बढ़ने के कारण बड़ा संकट आ गया था. उन्होंने कहा, बहुत ज्‍यादा लोन न लें. हम एक लोन के चक्‍कर में फंस गए थे और इसने हमें बर्बाद कर दिया था.' इसी बदलाव के दौर में 2007 में उन्‍होंने पत्‍नी जूही चावला और शाहरुख खान के साथ मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी को 630 करोड़ में खरीदने का फैसला किया.

जय मेहता को यकीन था क‍ि आने वाले समय में टी20 क्रिकेट बहुत बड़े मौके पैदा कर सकता है. उनका मानना था कि यह भारत में उतना ही बड़ा हो सकता है, जितना अमेरिका में फुटबॉल और यूरोप में सॉकर. उन्होंने KKR को खरीदना एक 'छोटा लेकिन स्मार्ट निवेश' बताया. साल 2024 में केकेआर (KKR) की मार्केट वैल्‍यू करीब 9,100 करोड़ रुपये (लगभग 1.1 बिलियन डॉलर) थी. टीम ने तीन बार आईपीएल चैंप‍ियनश‍िप जीती है. 1995 में उन्‍होंने बॉलीवुड स्टार जूही चावला से शादी की, लेकिन इस पूरे समारोह को बहुत ही प्राइवेट रखा गया. ऐसा इसलिए किया गया क्‍योंक‍ि उस समय जूही की मां की एक हादसे में मौत हो गई थी. 

Read More
{}{}