Mohammed Siraj Net Worth: क्रिकेट के मैदान पर तूफानी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अब दौलत और शोहरत दोनों में झंडे गाड़ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने भारत को शानदार जीत दिलाई और खुद को एक मैच विनर के तौर पर साबित किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह खिलाड़ी मैदान के बाहर भी करोड़ों की कमाई करता है? हैदराबाद के गलियों से निकलकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय करने वाले सिराज आज आलीशान बंगले, लग्जरी कारों (Mohammed Siraj car collections) और करोड़ों के ब्रांड एंडोर्समेंट के मालिक हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में मोहम्मद सिराज की कुल नेटवर्थ लगभग 57 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनकी कमाई के प्रमुख सोर्स हैं बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल और विज्ञापन डील्स. सिराज का ये सफर दिखाता है कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है.
बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से कितनी कमाई?
बीसीसीआई ने सिराज को ग्रेड A का खिलाड़ी चुना है, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, उनको हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, हर वनडे के लिए 6 लाख और हर एक टी20 के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. हालांकि सिराज की असली कमाई का जरिया है आईपीएल. 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 12.25 करोड़ में खरीदा था. अब तक सिराज ने आईपीएल से करीब 40 करोड़ की कमाई की है, जो उन्हें सबसे अमीर गेंदबाजों में शामिल करता है.
यह भी पढ़ें- 'मैंने वॉलपेपर लगाया और..' सिराज के 'मॉर्निंग मंत्र' ने बदली किस्मत, इस ट्रिक से लिखी जीत की इबारत
ब्रांड एंडोर्समेंट से भी आती है मोटी रकम
सिराज कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें माई 11 सर्कल, थम्सअप समेत कई नामी कंपनियां शामिल हैं. इन विज्ञापन डील्स से उन्हें हर साल करोड़ों रुपये की कमाई होती है.
13 करोड़ का बंगला और लग्जरी कारों का कलेक्शन
हैदराबाद के जुबली हिल्स में सिराज का शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, टोयोटा कोरोला और महिंद्रा थार जैसी लग्जरी कारें हैं. गौरतलब है कि सिराज को हैदराबाद पुलिस ने ऑनरेरी डीएसपी की उपाधि भी दी थी.