trendingNow12186244
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

मुश्किल में विस्तारा एयरलाइन, पायलटों की कमी के चलते कैंसिल हो रहीं फ्लाइट्स

विस्तारा एयरलाइंस की मुश्किल बढ़ती जा रही है. पायलटों नाराजगी के चलते अब एयरलाइंस को अपनी फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ रही है. विस्तारा एयरलाइन के 15 पायलट  इस्तीफा दे चुके हैं. जिसके चलते एयरलाइंस के परिचालन पर अब असर पड़ने लगा है.

Vistara
Vistara
Bavita Jha |Updated: Apr 02, 2024, 09:22 PM IST
Share

Vistara Airlines: विस्तारा एयरलाइंस की मुश्किल बढ़ती जा रही है. पायलटों नाराजगी के चलते अब एयरलाइंस को अपनी फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ रही है. विस्तारा एयरलाइन के 15 पायलट  इस्तीफा दे चुके हैं. जिसके चलते एयरलाइंस के परिचालन पर अब असर पड़ने लगा है. विस्तारा की फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं. 

वेतन पैकेज में संशोधन का विरोध कर रहे विस्तारा एयरलाइन के 15 पायलटों ने पिछले कुछ दिन में एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया है. एयरलाइन प्रतिदिन 300 से कुछ अधिक उड़ानों का परिचालन करती है और इसके पास 70 विमानों का बेड़ा है. टाटा समूह की एयरलाइन विस्तारा पिछले कुछ सप्ताह से पायलटों के बीच बढ़ते असंतोष से जूझ रही है. इस दौरान एयरलाइन के ए320 विमानों के कई पायलट खुद को अस्वस्थ बताते हुए अनुपस्थित हो गए. सूत्रों के मुताबिक, विस्तारा के कम-से-कम 15 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है और एक घरेलू किफायती एयरलाइन से जुड़ गए हैं.

हालांकि, इस बारे में विस्तारा के प्रवक्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एयरलाइन में लगभग 800 पायलट हैं और इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ प्रथम अधिकारियों ने अपना रूपांतरण प्रशिक्षण पूरा कर लिया था जिससे उन्हें बड़े आकार के बोइंग 787 विमानों को संचालित करने की अनुमति मिली. एयर इंडिया के साथ विलय योजना के दौर से गुजर रही विस्तारा ने पायलटों के लिए नए अनुबंध पेश किए हैं. लेकिन विस्तारा के कई पायलट इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि मुआवजे के निश्चित घटक को कम कर दिया गया है और उड़ान-संबद्ध प्रोत्साहनों पर जोर दिया गया है. पिछले कुछ सप्ताह में चालक दल की अनुपलब्धता होने से विस्तारा के विमान परिचालन पर असर पड़ा है और कई उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है. इस पर विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन को एक दैनिक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. 

Read More
{}{}