trendingNow12827152
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

मुहर्रम की छुट्टी पर अभी भी कन्‍यूजन? 7 जुलाई को बैंक और शेयर बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे

Muharram Holiday Update: मुहर्रम के त्‍योहार को लेकर अभी तक कन्‍यूजन बना हुआ है. मुस्‍ल‍िम समुदाय का यह त्‍योहार 6 या 7 जुलाई में से क‍िस द‍िन मनाया जाएगा? इसको लेकर फैसला चांद द‍िखाई देने के बाद ही होगा. ऐसे में छुट्टी को लेकर क्‍या है अपडेट?

मुहर्रम की छुट्टी पर अभी भी कन्‍यूजन? 7 जुलाई को बैंक और शेयर बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 05, 2025, 09:19 AM IST
Share

Bank Holiday on Muharram: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा हाल-फ‍िलहाल में कोई काम है तो आरबीआई (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के बारे में आपको पता होना चाह‍िए. देश में मुहर्रम 6 या 7 जुलाई को मनाया जाएगा, अभी तक इसको लेकर स्‍थ‍ित‍ि साफ नहीं है. चांद द‍िखाई देने पर ही यह तय होगा क‍ि मुहर्रम कब मनाया जाएगा? अभी 6 जुलाई को ही मुहर्रम की छुट्टी होने की उम्‍मीद है. सरकारी कैलेंडर में भी मुहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई की दी हुई है. मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है और शिया मुस्लिम समुदाय के लिए इसका काफी धार्मिक महत्व है. मुहर्रम से ही इस्लामी नया साल शुरू होता है.

मुहर्रम पर क्‍या स्कूल और बैंक बंद रहेंगे?

मुहर्रम के दिन केंद्र और राज्य सरकार के ऑफ‍िस, स्कूल, कॉलेज, डाकघर और कई प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्‍च‍िम बंगाल जैसे राज्यों में मुस्लिम आबादी ज्‍यादा है. वहां पर शॉर्ट नोट‍िस पर आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. पैरेंट्स और छात्रों को स्थानीय स्कूलों या जिला प्रशासन की तरफ से दी जाने वाली जानकारी पर ध्यान देना चाहिए. बैंकों भी इस द‍िन देशभर में अवकाश रहेगा. ऐसे में आप क‍िसी भी परेशानी से बचने के ल‍िए बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले ही न‍िपटा लें.

शेयर बाजार को लेकर क्‍या है अपडेट?
मुहर्रम के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को लेकर क‍िसी तरह का अपडेट नहीं आया है. शेयर बाजार की तरफ से जारी क‍िये गए कैलेंडर में 7 जुलाई की छुट्टी नहीं दी गई है. शेयर, डेरिवेटिव्स, मुद्रा, ब्याज दर वायदा और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) जैसे सभी ट्रेडिंग सेगमेंट भी प्रभावित रहेंगे. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सुबह के सत्र में बंद रहेगा. लेकिन इसमें शाम 5:00 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक ट्रेडिंग फिर शुरू हो सकती है.

6 और 7 जुलाई को लेकर बना हुआ है कन्‍फ्यूजन
दरअसल, मुहर्रम की तारीख को लेकर कन्‍फ्यूजन बना हुआ है. असली तारीख का ऐलान चांद द‍िखाई देने के बाद ही होगा. सरकारी कैलेंडर में मुहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई को तय की गई है और इस द‍िन रविवार है. ऐसे में 6 जुलाई को मुहर्रम होने पर अलग से छुट्टी का ऐलान नहीं क‍िया जाएगा. यद‍ि मुहर्रम का त्‍योहार 7 जुलाई को मनाया गया तो प्रशासन की तरफ से इस पर छुट्टी घोष‍ित की जाएगी. 7 जुलाई को मुहर्रम हुआ तो केंद्र और राज्य सरकार के अध‍िकतर ऑफ‍िस, स्कूल, कॉलेज, पोस्‍ट ऑफ‍िस और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे.

Read More
{}{}