trendingNow12599635
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

मुकेश अंबानी ने फिर दिखाई दरियादिली! महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बनवाए आश्रम, आराम के साथ-साथ कर सकेंगे जलपान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला आज से शुरू हो गया है. पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को किया गया. देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं.

मुकेश अंबानी ने फिर दिखाई दरियादिली! महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बनवाए आश्रम, आराम के साथ-साथ कर सकेंगे जलपान
Sudeep Kumar|Updated: Jan 13, 2025, 05:24 PM IST
Share

Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) महाकुंभ में ‘कैम्पा आश्रम’ बनाने जा रहा है. 

इन विशेष तौर पर बनाए गए विश्राम स्थलों में तीर्थयात्री आराम करने के साथ साथ जलपान भी ग्रहण कर सकेंगे. ‘कैम्पा आश्रम’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और शांत स्थान मिल सके.

इसके अलावा रिलायंस कुंभ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए स्पष्ट और आसानी से पढ़े जाने वाले साइनेज और दिशासूचक बोर्ड भी लगा  रहा है. इस आश्रम में श्रद्धालुओं के लिए आराम करने व अन्य बेसिक सुविधाएं फ्री है. वहीं, जलपान करने और कुछ खरीदने के लिए पैसे देने होंगे.

रिलायंस ने क्या कहा?

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ केतन मोदी ने कहा, "महाकुंभ प्रयागराज 2025 में हमारी भागीदारी इस भव्य आध्यात्मिक समागम की भावना को सम्मान देने के लिए है. एक कंपनी के रूप में, हम भारतीय परंपराओं से गहराई से जुड़े हैं. इस पवित्र आयोजन के दौरान समुदाय की सेवा कर हम भारतीय उपभोक्ता की विरासत को नया रूप दे रहे हैं."

रिलायंस ने कहा है कि कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक, महाकुंभ प्रयागराज 2025 में भाग लेने और सेवाकार्य करने का सौभाग्य मिला है. महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा.

आज से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 

प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला आज से शुरू हो गया है. पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को किया गया. देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं. कुंभ के पहले दिन स्नान के लिए त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. 

Read More
{}{}