पटना की एक छोटी सी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल कंपनी ने शेयर बाजार में वो कारनामा कर दिखाया है, जो अक्सर केवल कहानियों में ही सुना जाता है. आदित्य विजन AVL) नाम की इस कंपनी के शेयर ने पिछले पांच सालों में इन्वेस्टर्स को ऐसा रिटर्न दिया है, जिससे उनकी किस्मत ही बदल गई. 1 लाख रुपये का निवेश आज 2 करोड़ रुपये में तब्दील हो चुका है. यानी 20,500% से भी ज्यादा रिटर्न. ऐसा मल्टीबैगर परफॉर्मेंस बड़े-बड़े दिग्गज शेयरों के लिए भी सपना ही होता है. बिहार, झारखंड और यूपी में मजबूत पकड़ वाली इस कंपनी ने भारत के उपेक्षित मार्केट में न सिर्फ खुद को स्थापित किया, बल्कि कम समय में इन्वेस्टर्स को मालामाल भी कर दिया.
आदित्य विजन (AVL) एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेलर है, जो एयर कंडीशनर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बेचती है. यह कंपनी बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अपनी गहरी पकड़ बना चुकी है. खास बात ये है कि AVL अपने 85% प्रोडक्ट्स 100 से ज्यादा ब्रांड्स से डायरेक्ट सोर्स करती है, जिससे उसे हाई मार्जिन मिलते हैं और उसे प्राइवेट लेबल पर निर्भर नहीं रहना पड़ता.
बाजार में फिर लौटी रफ्तार
2025 की शुरुआत में शेयर में लगभग 18% गिरावट आई थी. लेकिन Q1FY26 के नतीजे आने के बाद से इस मल्टीबैगर स्टॉक ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को इसके शेयर में 8% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई और यह 424 रुपये तक पहुंच गया. एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने हाल ही में इस स्टॉक को ‘Add’ से ‘BUY’ रेटिंग में अपग्रेड किया है और इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये तय किया है, जो पहले ₹450 था. एमके के मुताबिक कंपनी ने इन्वेंट्री मैनेजमेंट और मार्जिन के मोर्चे पर उम्मीद से अच्छा परफॉर्मेंस किया है.
ब्रोकरों की राय और भविष्य की संभावना
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई सिक्योरिटीज जैसी प्रमुख ब्रोकरेज फर्म्स ने भी आदित्य विजन पर भरोसा जताया है. आईसीआईसीआई का कहना है कि बिहार, झारखंड और यूपी जैसे क्षेत्रों में सफेद वस्तुओं की पैठ काफी कम है, जिससे कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म की ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं. एसबीआई सिक्योरिटीज के हेड रिसर्चर का मानना है कि कंपनी अगले 2 वर्षों में 20% की सीएजीआर ग्रोथ दे सकती है. नुवामा ने भले ही अपने अनुमानों में थोड़ी कटौती की हो, लेकिन ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है. उनका टारगेट प्राइस 503 रुपये है.
कंपनी का विस्तार जारी
Q1FY26 में AVL ने 4 नए स्टोर खोले और जुलाई में 3 और जोड़े, जिससे कुल स्टोर्स की संख्या 182 हो गई है. FY26 के अंत तक कंपनी 200 स्टोर पार करने की प्लानिंग पर काम कर रही है. आपको बता दें कि आदित्य विजन ने 2016 में बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग की थी और जनवरी 2021 में मुख्य बोर्ड पर ट्रांसफर हुई. इस दौरान इसने इन्वेस्टर्स को 206x का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज हाउसेज मानते हैं कि भले ही शुरुआती रैली छूट गई हो, लेकिन अभी भी इस शेयर में लंबी अवधि की दमदार ग्रोथ की संभावनाएं बाकी हैं.