Bullet Train: वो दिन अब ज्यादा दूर नहीं है जब देश की पहली मेट्रो अपनी पटरियों पर रफ्तार से दौड़ेगी. इसी कड़ी में NHSRCL ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के निर्माण कार्य में एक और बड़ी सफलता हासिल की है. गुजरात के नाडियाड के पास NH-48 पर 100 मीटर लंबे स्टील ब्रिज के पहले 100 मीटर स्पैन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया.
एनएच-48 देश के सबसे व्यस्त छह लेन वाले नेशनल हाईवे में से एक है. यह नेशनल हाईवे दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों को जोड़ता है. इस 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत निर्मित स्टील ब्रिज का पहला स्पैन, लगभग 200 मीटर तक खिसकाकर राजमार्ग के बीच के तीन लेन पर स्थापित किया गया. इस दौरान इसका खास ध्यान रखा गया कि लॉन्चिंग प्रक्रिया के दौरान आम लोगों को कम से कम असुविधाओं का सामना करना पड़े.
100 साल के लिए किया गया डिजाइन
इस ब्रिज की लंबाई 100 मीटर है और चौड़ाई 14.3 मीटर तथा ऊंचाई 14.6 मीटर है. इसका वजन करीब 1414 मीट्रिक टन है. यह विशाल स्टील ब्रिज उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास स्थित सालासर कार्यशाला में निर्मित किया गया है और इसे 100 वर्षों की सेवा अवधि के लिए डिज़ाइन किया गया है. निर्माण में 57,200 टोर-शियर प्रकार के हाई स्ट्रेंथ बोल्ट, सी5 सिस्टम पेंटिंग, और इलास्टोमेरिक बियरिंग्स का उपयोग किया गया है.
ब्रिज को अस्थायी ट्रेस्टल्स पर 14.9 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया और मैक अलॉय बार्स तथा दो सेमी-ऑटोमैटिक जैक (प्रत्येक 250 टन क्षमता वाले) के माध्यम से खींचकर लॉन्च किया गया.
100-meter long steel bridge span successfully launched on six-lane NH-48 near Nadiad, Gujarat.
Bullet Train Project pic.twitter.com/wfmqV7xeW3
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 26, 2025
अब तक 7 स्टील ब्रिज बनकर तैयार
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए कुल 28 स्टील ब्रिज प्रस्तावित हैं, जिनमें से 17 गुजरात और 11 महाराष्ट्र में बन रहे हैं. अब तक गुजरात में रेलवे, डीएफसीसी ट्रैक, राजमार्गों और औद्योगिक क्षेत्रों पर कुल 7 स्टील ब्रिज का सफलतापूर्वक निर्माण पूरा हो चुका है.
इस उपलब्धि के साथ भारत के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए आधारभूत ढांचे का कार्य और अधिक गति पकड़ रहा है, जो देश के रेल नेटवर्क को भविष्य की गति और गुणवत्ता प्रदान करेगा.
(इनपुट-IANS)