Mumbai Ahmedabad Bullet Train: देश की पहली बुलेट ट्रेन का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. भारतीय रेलवे ने बुलेट ट्रेन दौड़ाने की राह में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल कर लिया है. मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के तहत गुजरात के सूरत में नेशनल एक्सप्रेसवे-4 के ऊपर 260 मीटर लंबा प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट (PSC) पुल बनकर तैयार हो गया है.
इस पुल का निर्माण बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट के सबसे मुश्किल काम में से एक था. लेकिन इसका निर्माण सफलतापूर्वक कर लिया गया है. यहां तक कि इस पुल के निर्माण के दौरान यातायात को बिना किसी रुकावट के जारी रखा गया, जिससे आम जनता को असुविधा न हो. निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया और कामगारों के लिए भी सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया गया.
The 260-meter-long PSC bridge near Kosamba, Surat district (Gujarat), spans over National Expressway-4, ensuring smooth connectivity between Surat and Bharuch Bullet Train stations. All five PSC bridges in Gujarat are now complete. pic.twitter.com/5rTLNFUYy5
— NHSRCL (@nhsrcl) February 24, 2025
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHSRC) के अनुसार, गुजरात में अब तक सभी पांच PSC पुल पूरे कर लिए गए हैं. सूरत और भरूच के बीच कनेक्टिविटी को आसान बनाने वाले इस पुल में 104 प्रीकास्ट सेगमेंट और 50-80 मीटर के स्पैन शामिल हैं. यह पुल बैलेंस्ड कैंटिलीवर टैक्नोलॉजी से बनाया गया है, जो बड़े स्पैन वाले पुलों के निर्माण में इस्तेमाल की जाती है.
2026 तक चालू करने का लक्ष्य
सरकार इस परियोजना को 2026 तक पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रही है. NHSRC के मुताबिक, पहला चरण सूरत और बिलिमोरा के बीच शुरू होगा. परियोजना के तहत 508 किलोमीटर लंबी हाई-स्पीड रेल लाइन बनाई जा रही है, जिसे जापान की शिंकानसेन टेक्नोलॉजी से डेवलप किया जा रहा है.
3.5 घंटे में मुंबई से अहमदाबाद
अभी मुंबई-अहमदाबाद के बीच की यात्रा 12 घंटे में पूरी होती है, लेकिन बुलेट ट्रेन इस दूरी को 3 घंटे से भी कम समय में तय करेगी. इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 1.08 लाख करोड़ रुपये है.