Mumbai Metro Contract: मुंबई में मेट्रो लाइन पर तेजी से काम चल रहा है. इसी क्रम में एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd) को मुंबई मेट्रो लाइन 6 के लिए 2,269 करोड़ रुपये (बगैर जीएसटी) का बड़ा ठेका मिला है. यह ठेका मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने दिया है. कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी गई. इस ठेके में मेट्रो लाइन 6 (स्वामी समर्थ नगर से विक्रोली) के लिए कई काम शामिल हैं.
प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 24 महीने का समय
2,269 करोड़ के ठेके के तहत ट्रेनें, सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रेन कंट्रोल, टेलीकॉम सिस्टम, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और डिपो मशीनरी का डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है. प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 24 महीने का समय दिया गया है. इसके बाद दो साल तक डिफेक्ट लायबिलिटी मेंटेनेंस और पांच साल तक व्यापक मेंटेनेंस का काम करना होगा.
एनसीसी के लिए बड़ी उपलब्धि
यह नया ठेका एनसीसी (NCC Ltd) के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इससे पहले, 30 जून को कंपनी को 1,690.5 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले थे. वित्त वर्ष 2025 में एनसीसी को 32,888 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. मार्च के अंत तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 71,568 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में एनसीसी का नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 253.8 करोड़ रुपये हो गया.
शेयर का हाल
जिस दिन कंपनी को 2,269 करोड़ का ठेका मिला, उस दिन शेयर बाजार में एनसीसी का शेयर लुढ़क गया. शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 223.10 रुपये पर बंद हुआ. इंट्रा डे में शेयर 226.70 रुपये के हाई लेवल तक गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 364.50 रुपये और लो लेवल 169.95 रुपये है. कंपनी की मार्केट कैप 13,922.50 करोड़ रुपये है.