Toll Tax Hike: 1 अप्रैल को नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने के साथ ही कई चीजें बदलने वाली हैं. इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 अपनी कार से सफर करने वालों की यात्रा महंगी होने वाली है. जी हां, 31 मार्च की रात 12 बजे से तीनों पर टोल की दर में इजाफा हो जाएगा. हालिया टोल बढ़ोतरी के फैसले के बाद सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप से वन वे का टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो गया है. वहीं लाइट कमर्शियल व्हीकल बस का एक तरफ का टोल 275 रुपये और ट्रक का नया टोल रेट 580 रुपये कर दिया गया है. जून 2024 में भी टोल टैक्स की दर में एनएचएआई की तरफ से इजाफा किया गया था.
सभी कैटेगरी के व्हीकल के टोल रेट में इजाफा किया
इसके अलावा एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर अब कार के लिए पहले के 170 रुपये के मुकाबले 175 रुपये देने होंगे. वहीं लाइट कमर्शिय व्हीकल को 280 रुपये और बस-ट्रक के लिये 590 रुपये देने होंगे. ईस्टर्न पेरिफेरल पर भी सभी कैटेगरी वाले व्हीकल के टोल रेट में इजाफा किया गया है. यानी दिल्ली के आसपास वाले हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर सफर के लिए पहले के मुकाबले पहले से ज्यादा पैसा देना होगा. एनएचआई (NHAI) की तरफ से टोल दर बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
एनएचआई ने जारी किया नोटिफिकेशन
एनएचआई (NHAI) के नोटिफिकेशन के अनुसार माल वाहक सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहन के टोल रेट में सबसे ज्यादा 590 रुपये का इजाफा किया गया है. इसके अलावा दूसरी कैटेगरी के वाहनों का टोल भी बढ़ा दिया गया है. एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर कार और जीप का टोल अब पहले के मुकाबले पांच रुपये ज्यादा देने होंगे. मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी सराय काले खां से मेरठ तक कार का एक तरफ का टोल 170 रुपये देना होगा. 31 मार्च तक इस पर अभी 165 रुपये टोल लिया जाएगा. गाजियाबाद से मेरठ का टोल 75 रुपये लिया जाएगा, यह अभी 70 रुपये वसूला जाता है.
कहां से कितना टोल लगेगा?
इसके अलावा इंदिरापुरम से मेरठ तक कार / जीप का एक तरफ का टोल बढ़कर 115 रुपये हो गया है. आने-जाने के लिये 175 रुपये देने होंगे. लाइट कॉमर्शियल व्हीकल को एक तरफ से 185 रुपये और दोनों तरफ से 280 रुपये देने होंगे. डूंडाहेडा से मेरठ तक जाने के लिए कार से एक तरफ का टोल 90 रुपये और दोनों तरफ का टोल 140 रुपये होगा. डासना से मेरठ का एक तरफ का टोल 75 रुपये और दोनों तरफ का 115 रुपये देना होगा.
डासना से मेरठ तक के लिए लाइट कॉमर्शियल व्हीकल को एक साइड से 125 रुपये और दोनों तरफ से 185 रुपये देने होंगे. रसूलपुर सिकरोड से मेरठ तक एक साइड का 55 रुपये और दोनों साइड का 85 रुपये का किराया होगा. इन एक्सप्रेस वे और हाइवे से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. एनएच-9 का टोल हापुड़ जिले के छिजारसी में है. यहां पर लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, हापुड़ और गजरौला की तरफ आने वाले वाहन गाजियाबाद की तरफ से आते हैं. वहीं मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिये दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से वाहन मेरठ और देहरादून की तरफ जाते हैं.