trendingNow12642685
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

बस एक बार करना होगा पेमेंट... हर बार हाइवे पर फ्री में होगा टोल क्रॉस, सरकार बना रही धांसू प्‍लान

NHAI: हाइवे पर बने टोल प्‍लाजा पर लगने वाले लंबे जाम से राहत देने के ल‍िए एनएचएआई (NHAI) की तरफ से आम आदमी को राहत देने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत अब एक बार पास बनवाने के बाद आप लाइफटाइम ब‍िना टोल फीस द‍िये टोल प्‍लाजा क्रॉस कर सकेंगे. 

बस एक बार करना होगा पेमेंट... हर बार हाइवे पर फ्री में होगा टोल क्रॉस, सरकार बना रही धांसू प्‍लान
Kriyanshu Saraswat|Updated: Feb 12, 2025, 09:43 AM IST
Share

Toll Plaza on Highway: अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले समय में देश के अंदर हाइवे से सफर करना काफी आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. कई मीडि‍या र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि भारत सरकार एनुअल और लाइफटाइम टोल पास (Toll Pass) शुरू करने का प्‍लान कर रही है. इसके जर‍िये अक्‍सर हाइवे पर सफर करने वाले लोगों को बिना किसी परेशानी और कम खर्च के सफर का अनुभव देने की तैयारी है. योजना का मकसद टोल प्लाजा पर भीड़ कम करना और मौजूदा टोल पेमेंट स‍िस्‍टम का सस्ता ऑप्‍शन देना है.

कैसे काम करेगा यह टोल पास?

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस प्रस्ताव की समीक्षा के अंतिम चरण में है. नई व्यवस्था के तहत टोल से गुजरने वालों के पास दो ऑप्‍शन होंगे. पहला वे सालाना टोल पास बनवा सकेंगे, जो क‍ि 3000 रुपये का भुगतान करने पर म‍िलेगा. इस पास के जर‍िये एक साल तक नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर सकेंगे. इसी तरह लाइफटाइम टोल पास 15 साल के लिए वैल‍िड होगा. यह पास 30,000 रुपये चुकाने पर म‍िलेगा, इससे बार-बार टोल पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये पास मौजूदा FASTag सिस्टम में ही इनक्‍लूड कर द‍िये जाएंगे.

फास्‍टैग में ही लागू हो जाएगा यह स‍िस्‍टम
अगर हाइवे पर पास स‍िस्‍टम लागू क‍िया जाता है तो बिना किसी एक्‍सट्रा इक्‍युपमेंट या खर्च के आसानी से फास्‍टैग में बदलाव क‍िया जा सकेगा. अभी हाइवे पर अक्‍सर सफर करने वाले केवल मंथली टोल पास ले सकते हैं. मंथली टोल पास की कीमत 340 रुपये महीना या 4,080 रुपये सालाना होती है. हालांकि, ये पास ऐसे लोगों के लि‍ए कम सुविधाजनक हैं क्योंकि इनकी सिर्फ एक ही टोल प्लाजा पर वैल‍िड‍िटी होती है. इस ल‍िम‍िट को हटाने से प्रस्तावित सालाना और लाइफटाइम टोल पास ज्‍यादा बेहतर हो जाएंगे. इससे यूजर्स को देशभर के सभी टोल रोड पर बिना किसी रुकावट और आसानी से आने-जाने की सुविधा मिल जाएगी.

प्राइवेट वाहनों से म‍िलता है 26 प्रत‍िशत टोल बूथ
ऐसा अनुमान है क‍ि नई व्यवस्था से ऐसे वाहन मालिक जो अक्‍सर नेशनल हाइवे पर सफर करते हैं, उनको काफी फायदा होगा. प्राइवेट वाहन वर्तमान में कुल टोल आमदनी का 26% देते हैं और टोल बूथ पर विशेषकर व्यस्त समय के दौरान ट्रैफ‍िक जाम का प्रमुख कारण होते हैं. सरकार को उम्मीद है कि टोल कलेक्‍शन के प्रोसेस को आसान बनाकर टोल पर लगने वाले समय को कम क‍िया जा सकेगा और नियमित हाइवे से गुजरने वालों को अनल‍िमि‍टेड यात्रा का ऑप्‍शन प्रदान क‍िया जा सकेगा. इससे लोगों को जरूरी वित्तीय राहत भी म‍िलेगी.

यूजर पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, सालाना और लाइफटाइम पास शुरू करने के साथ ही प्रति किमी टोल फीस कम करने के तरीकों पर विचार कर रहा है. एक हालिया इंटरव्यू में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने टोल टैक्स की चिंता को लेकर अपनी र‍िसर्च पूरा कर ली है और शिकायतों के निवारण के लिए एक योजना लागू करने की तैयारी है. 

Read More
{}{}