Nitin Gadkari: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बात करने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अक्सर देखा जाता है कि राजनीतिक मंचों पर दिया हुआ उनका बयान सुर्खियों में आ जाता है. एक बार फिर गडकरी ने जो कुछ कहा है उसकी काफी ज्यादा चर्चा है. 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने वाले सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने दावा किया पिछले 11 सालों में लोगों ने जो कुछ देखा वो सिर्फ रील थी असली फिल्म आनी अभी बाकी है. इसके अलावा क्या कुछ कहा जानते हैं.
जिम्मेदारियों पर बोले
पीएम मोदी के 11 साल को कार्यकाल पर बात करते हुए उनसे एक सवाल पूछा गया जिस पर उन्होंने जवाब दिया. इसके अलावा कहा कि पार्टी ही कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय करती है ऐसे में मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका मैं अच्छी तरह से निर्वहन करूंगा. साथ ही कहा कि मैने कभी भी अपने राजनीतिक बायोडेटा को प्रकाशित नहीं किया और न ही किसी हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत का कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया.
किसानों पर फोकस
साथ ही साथ गडकरी ने कहा कि उनका व्यक्तिगत मिशन विदर्भ में किसानों की आत्महत्या को रोकने की दिशा में काम करना है. आजकल मैं मैं सड़क निर्माण के बजाय कृषि और अन्य सामाजिक पहलों पर अधिक काम करता हूं. जब उनसे पूछा गया कि भारत की प्रति व्यक्ति आय वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 में क्यों नहीं है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि इसके लिए देश की बढ़ती हुई जनसंख्या जिम्मेदार है.
यह आर्थिक मुद्दा है
जनसंख्या नियंत्रण विधेयक के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, यह कोई धार्मिक या भाषाई मुद्दा नहीं है. यह एक आर्थिक मुद्दा है. इतना विकास होने के बावजूद, परिणाम दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसका कारण बढ़ती जनसंख्या है. इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) नेता सुधाकर बडगुजर के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि वह उन्हें नहीं जानते और उनसे कभी मिले भी नहीं. उन्होंने इसके अलावा भी इंटरव्यू के दौरान मोदी सरकार की कई और उपलब्धियों को गिनाया.