trendingNow12816874
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

FASTag इस्‍तेमाल करने वालों को म‍िलेंगी ज्‍यादा सुव‍िधाएं, गडकरी ने बताया क्‍या है प्‍लान?

FASTag Annual Pass: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा क‍ि फिनटेक कंपनियों और अन्य शेयरहोल्‍डर के साथ मिलकर हमारा टारगेट FASTag की उपयोग‍िता मजबूत प्लेटफॉर्म में बदलना है. इससे इसे इस्‍तेमाल करने वालों की सुविधा बढ़ेगी. 

FASTag इस्‍तेमाल करने वालों को म‍िलेंगी ज्‍यादा सुव‍िधाएं, गडकरी ने बताया क्‍या है प्‍लान?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 26, 2025, 01:16 PM IST
Share

FASTag Ecosystem: रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे म‍िन‍िस्‍टर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि फास्टैग इकोसिस्टम (Fastag Ecosystem) में न केवल टोलिंग के लिए बल्कि देश में आसान डिजिटल यात्रा का एक्‍सपीर‍ियंस देने के लिए मजबूत नींव बनने की जबरदस्त क्षमता रखता है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार फिनटेक कंपनियों (जो वित्तीय तकनीक से जुड़ी हैं) और अन्य शेयरहोल्‍डर के साथ मिलकर, 'हमारा टारगेट FASTag की उपयोगिता को ऐसे मजबूत प्लेटफॉर्म में बदलना है, जो इसको इस्‍तेमाल करने वालों की सुविधा बढ़ाएगा. इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन और ट्रांसपोर्टेशन सर्व‍िस को स‍िस्‍टेमेट‍िक करेगा और इस सेक्‍टर में ज्‍यादा दक्षता आएगी.'

बैंकों ने 11.04 करोड़ फास्टैग जारी किए

उन्‍होंने कहा क‍ि 98.5 प्रतिशत टोल पेमेंट के साथ नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) फास्टैग प्रोग्राम 1,728 टोल प्लाजा (1,113 नेशनल हाइवे, 615 राज्य राजमार्ग) पर ऑपरेशनल होता है. इसके अलावा, 38 से ज्‍यादा बैंकों ने डिजिटल पेमेंट का सपोर्ट करते हुए 11.04 करोड़ फास्टैग जारी किए हैं. केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते कारों के लि‍ए 3,000 रुपये की कीमत वाले फास्टैग बेस्‍ड एनुअल पास की शुरुआत की घोषणा की. इस तरह का पास इस साल 15 अगस्त से लागू होगा.

फिनटेक कंपनियों के साथ वर्कशॉप का आयोजन क‍िया
फास्टैग सिस्टम के इनोवेटिव एप्लीकेशन का पता लगाने के लिए, नेशनल हाइवे अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया (NHAI) की तरफ से प्रमोटेड कंपनी इंडियन हाइवेज एंड मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी में फिनटेक कंपनियों के साथ वर्कशॉप का आयोजन क‍िया गया. वर्कशॉप का मकसद ग्रोथ के अगले चरण का सपोर्ट करने के लिए नियामक अनुपालन, शिकायत निवारण, सुरक्षा और फास्टैग के गैर-टोल एप्लीकेशन जैसे अलग-अलग पहलुओं पर अग्रणी फिनटेक प्लेयर्स से जानकारी इकट्ठा करना था.

इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्‍शन को बदल दिया
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, 'इस वर्कशॉप में आयोजित प्रस्तुतियां और चर्चाएं डिजिटल रूप से सशक्त राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का मार्ग प्रशस्त करेंगी, जिससे देश के हर यात्री को लाभ होगा.' सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने कहा, 'फिनटेक भारत के लिए एक उज्ज्वल स्थान रहा है और इसने हमें कई इनोवेशन दिए हैं, जबकि फास्टैग ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्‍शन को बदल दिया है.' एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव के अनुसार, वर्कशॉप भविष्य के इनोवेशन का मार्ग प्रशस्त करेगी, जो हमें टोल संग्रह से परे फास्टैग प्रणाली के दायरे और उपयोगिता को बढ़ाने में मदद करेगी. 

उन्होंने कहा, 'यह भविष्य के समाधान बनाने का एक शानदार अवसर है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करेगा.' (IANS) 

Read More
{}{}