trendingNow12611719
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

गडकरी ने जताई च‍िंता, इस्पात-सीमेंट इंडस्‍ट्र्री कुछ लोगों के हाथों में; साठगांठ देश के लिए बड़ी समस्या

ICERP 2025: गडकरी ने कहा, 'वैकल्पिक सामग्री बनाने के लिए आपका समर्थन करने में मेरा काफी हित है.' उन्‍होंने एफआरपी (FRP) कंपनियों से कीमत कम करने की अपील की ताकि अंतिम लागत दूसरे विकल्पों की तुलना में 20-25 प्रतिशत कम हो सके. 

गडकरी ने जताई च‍िंता, इस्पात-सीमेंट इंडस्‍ट्र्री कुछ लोगों के हाथों में; साठगांठ देश के लिए बड़ी समस्या
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jan 22, 2025, 08:26 AM IST
Share

Steel and Cement Industries: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा इस्पात और सीमेंट इंडस्‍ट्री के बीच ‘साठगांठ’ देश और इसके बेस‍िक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास के लिए बड़ी समस्या है. बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अहम इन दोनों क्षेत्रों में बहुत कम कंपनियां हैं और ये साठगांठ के साथ काम करती हैं. उन्होंने द‍िल्‍ली में आईसीईआरपी 2025 को संबोधित करते हुए कहा, 'इस्पात और सीमेंट इंडस्‍ट्री कुछ लोगों के हाथों में हैं, वे हमेशा दरें तय करते हैं. उनके बीच साठगांठ देश के लिए एक बड़ी समस्या है.'

कंपनियों से गडकरी की कीमत कम करने की अपील

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फाइबर-रेफोर्सड प्लास्टिक (FRP) इस्पात और सीमेंट कंपनियों की पकड़ को तोड़ने के लिए अच्छा ऑप्‍शन बन सकती हैं. उन्होंने इसके लिए हर संभव मदद की पेशकश की. उन्होंने कहा, 'वैकल्पिक सामग्री बनाने के लिए आपका समर्थन करने में मेरा काफी हित है.' गडकरी ने एफआरपी (FRP) कंपनियों से अपनी कीमत कम करने की अपील की ताकि अंतिम लागत अन्य स्थापित विकल्पों की तुलना में 20-25 प्रतिशत कम हो.

20-25 प्रतिशत कम हुए दाम तो देश के लिए अच्छी बात होगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एफआरपी (FRP) का उपयोग बुनियादी ढांचे, विमानन, शिपिंग, सड़क निर्माण और मेट्रो रेल जैसे कई क्षेत्रों में किया जा सकता है. उन्होंने एफआरपी इंडस्‍ट्री के ह‍िस्‍सेदारों से कहा कि यदि आप इस्पात की तुलना में दर को 20-25 प्रतिशत कम कर सकते हैं, तो यह देश के लिए वास्तव में अच्छी बात हो सकती है. इसके अलावा गडकरी ने मुंबई के दूरदराज उपनगरों से लोगों को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए 10,000 वाटर टैक्सी का प्रस्ताव रखा है.

70 मिनट में पहुंच जाएंगे नए एयरपोर्ट
उन्होंने आईसीईआरपी 2025 प्रदर्शनी में इस बारे में जानकारी दी. गडकरी ने सुझाव दिया कि उन्होंने पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'वाटर टैक्सी' ​​वित्तीय राजधानी के उत्तर में अरब सागर के किनारे स्थित विरार जैसे उपनगरों और ठाणे क्रीक के साथ उत्तर पूर्व में कल्याण-डोंबिवली जैसे उपनगरों से लोगों को 70 मिनट में नए हवाई अड्डे तक पहुंचा सकती हैं.

उन्होंने कहा, 'वसई-विरार से कल्याण-डोंबिवली तक मुंबई के सभी हिस्सों से वॉटर टैक्सी 70 मिनट में नए हवाई अड्डे से जुड़ सकती हैं. मैंने पहले ही मुख्यमंत्री के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की है. हमें मुंबई में 10,000 वॉटर टैक्सियों की जरूरत है.' नये एयरपोर्ट से यात्री उड़ानें अगले साल अप्रैल से शुरू होने वाली हैं. यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए नये एयर पोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है.

Read More
{}{}