trendingNow12087836
Hindi News >>निवेश
Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में जबरदस्‍त तेजी...प्रॉफ‍िट 726 करोड़ बढ़ने का द‍िखा असर

Share Market Tips: बीओबी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 31,416 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में 27,092 करोड़ रुपये थी.

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में जबरदस्‍त तेजी...प्रॉफ‍िट 726 करोड़ बढ़ने का द‍िखा असर
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jan 31, 2024, 04:28 PM IST
Share

Bank of Baroda Share Price: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर में बुधवार को 4 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी देखी गई. सरकारी बैंक का शेयर 10 रुपये से ज्‍यादा की तेजी के साथ 247.70 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में आई तेजी का कारण बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के मुनाफे में दिसंबर, 2023 में तेजी माना जा रहा है. बैंक का तीसरी त‍िमाही द‍िसंबर, 2023 में मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 4,579 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 3,853 करोड़ रुपये का प्रॉफ‍िट दर्ज किया था. इस तरह 

ब्याज से आमदनी बढ़कर 28605 करोड़ हुई

बीओबी (BOB) की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 31,416 करोड़ रुपये हो गई. यह एक साल पहले इसी अवधि में 27,092 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़कर 28,605 करोड़ रुपये हो गई, यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 23,540 करोड़ रुपये थी.

एनपीए में भी ग‍िरावट
दिसंबर, 2023 के अंत तक बैंक का एनपीए (NPA) घटकर सकल लोन का 3.08 प्रतिशत रह गईं, यह एक साल पहले 4.53 प्रतिशत थीं. इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए भी सालाना आधार पर 0.99 प्रतिशत से घटकर 0.70 प्रतिशत रह गया. हालांकि, बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर, 2022 के अंत में 14.93 प्रतिशत के मुकाबले घटकर दिसंबर, 2023 में 14.72 प्रतिशत हो गया.

शेयर का हाल
बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर मंगलवार को 237.30 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार को यह शेयर 239.50 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान यह 249.85 रुपये के हाई लेवल तक गया. इस दौरान शेयर 232.20 रुपये के लो लेवल तक भी ग‍िर गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 249.85 रुपये और लो लेवल 146.50 रुपये है.

Read More
{}{}