trendingNow12200885
Hindi News >>निवेश
Advertisement

Multibagger Return: एक साल में 171% रिटर्न, FD में तो कभी सपनों में भी नहीं मिलेगा इतना फायदा!

Multibagger Return in one year: इस स्टॉक का नाम प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects Ltd) है. इस शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में 171 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने एक साल पहले इस स्टॉक में पैसा लगाया होता तो उसकी राशि अब डेढ़ गुने से भी ज्यादा बढ़ गई होती. 

 Multibagger Return: एक साल में 171% रिटर्न, FD में तो कभी सपनों में भी नहीं मिलेगा इतना फायदा!
Shivani Sharma|Updated: Apr 12, 2024, 01:44 PM IST
Share

Multibagger Stock: शेयर मार्केट में वैसे तो कई स्टॉक्स ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger returns) दिया है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसने पिछले एक साल में निवेशकों की झोली पैसे से भर दी है. इस स्टॉक का नाम प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects Ltd) है. इस शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में 171 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने एक साल पहले इस स्टॉक में पैसा लगाया होता तो उसकी राशि अब डेढ़ गुने से भी ज्यादा बढ़ गई होती. 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर में 2.73 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इस स्टॉक की कीमत आज 1,214.25 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 48.70 करोड़ रुपये हो गया है. 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर का 

प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयरों का एक साल का बीटा 0.4 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम वॉलेटिलिटी का संकेत देता है. टेक्निकल संदर्भ में, प्रेस्टीज एस्टेट्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 56.8 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट में और न ही ओवरट्रेडिंग क्षेत्र में कारोबार कर रहा है. प्रेस्टीज एस्टेट के शेयर 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन, 200 दिन से अधिक लेकिन 5 दिन 10 दिन के मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहे हैं.

कितना दिया एक्सपर्ट ने टारगेट?

मोतीलाल ओसवाल ने शेयर का टारगेच 1535 रुपये का दिया है. इसके अलावा Antique Broking ने शेयर का टारगेट 1562 रुपये का दिया है. 

6 महीने में 67 फीसदी का रिटर्न

पिछले एक महीने में प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर सिर्फ 4.77 फीसदी बढ़ा है. अगर पिछले 6 महीने का चार्ट देखेंगे तो इस शेयर ने निवेशकों को 67.80 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने पहले इस स्टॉक 724.05 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, 6 महीने में इस स्टॉक की कीमत 490.90 रुपये बढ़ी है. 

एक साल में 171 फीसदी बढ़ा स्टॉक

अगर हम लोग पिछले एक साल का चार्ट देखेंगे तो उस अवधि में शेयर ने निवेशकों को 171.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में स्टॉक 767.05 रुपये बढ़ा है. एक साल पहले इस स्टॉक की कीमत 447 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, इस रिटर्न के हिसाब से शेयर का भाव 1,214.95 पर पहुंच गया है. 

कंपनी ने की रिकॉर्ड सेल

प्रेस्टीज ग्रुप ने वित्त वर्ष 24 के लिए 21,040 करोड़ रुपये की अब तक की रिकॉर्ड सेल दर्ज की है जो वित्त वर्ष 23 में 12,931 करोड़ रुपये से 63 फीसदी से ज्यादा है. Q4 की बिक्री सालाना आधार पर 21% बढ़कर 4,707 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Read More
{}{}