Bank Account Minimum Balance: सेविंग अकाउंट में अगर न्यूनतम तय रकम नहीं रखा तो बैंक आपपर पेनेल्टी लगाती है. मिनिमम बैलेंस रखना बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी है, लेकिन अब केनरा बैंक ने अपने खाताधारकों को ऐसा कोई चार्ज नहीं देना होगा. केनरा बैंक ने मिनिमम बैलेंस पर पर लगने वाले चार्ज को खत्म करने का फैसला किया है. केनरा बैंक ने अपने सभी बचत खाता धारकों को बड़ी राहत देते हुए बैंक अकाउंट पर लगने वाले न्यूनतम बैलेंस चार्ज को खत्म कर दिया है.
मिनिमम बैलेंस पर नहीं लगेगा टैक्स
यानी केनरा बैंक खाताधारक अगर अपने बैंक खाते में न्यूनतम रकम नहीं रखते हैं तो भी उनपर पेनेल्टी या जुर्माना नहीं वसूला जाएगा. केनरा बैंक देश का पहला बड़ा सार्वजनिक बैंक बन गया है, जिसने सभी प्रकार के बचत खातों पर मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. यानी अब अगर आपके खाते में जीरो रुपये है, तब भी बैंक आपसे जुर्माना नहीं वसूलेगा. बैंक ने कहा है कि सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट एनआरआई सेविंग्स अकाउंट पर यह नियम लागू होगाय न्यूनतम बैंक बैलेंस रखने की अनिवार्यता खत्म होने के साथ ही ग्राहक बिना किसी टेंशन से अपनी मर्जी से जितना चाहे बैलेंस बनाकर रख सकते हैं और चाहे तो जीरो रकम भी रख सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले बैंक ने 1 जून 2025 से नया नियम लागू कर दिया है. इससे पहले केनरा बैंक के खाताधारकों को अपने बैंक खाते में जगह के मुताबिक न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस बनाकर रखना जरूरी था. जैसे मेट्रो और शहरी शाखाओं में यह रकम 2000 रुपये थी, जबकि अर्ध-शहरी शाखाओं में 1000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में मंथली मिनिमम रकम 500 रुपये थे. इस रकम को खाते में नहीं रखने पर आप पर बैंक की ओर से पेनेल्टी लगाई जाती थी. अब ऐसा नहीं होगा.