India GDP: अगर आपसे देश के सबसे अमीर राज्य के बारे में पूछा जाए तो शायद आपको सही जानकारी न हो. लेकिन आपको बता दें महाराष्ट्र देश का सबसे अमीर राज्य बना हुआ है, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में सबसे बड़ा योगदान देता है. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के एक वर्किंग पेपर के अनुसार साल 2023-24 में राष्ट्रीय जीडीपी में महाराष्ट्र का हिस्सा 13.3% था. यह आंकड़ा साल 2020-21 के 13% से थोड़ा ज्यादा है लेकिन 2010-11 के 15.2% के मुकाबले इसमें गिरावट आई है. पिछले कुछ सालों में गिरावट के बावजूद महाराष्ट्र राज्य भारत में सबसे बड़ा इकोनॉमिक पावर हाउस बना हुआ है.
गुजरात ने अच्छी तरक्की दर्ज की
महाराष्ट्र जीडीपी के मामले में अभी सबसे आगे बना हुआ है. लेकिन पिछले कुछ साल में गुजरात ने भी काफी अच्छी आर्थिक तरक्की दिखाई है. भारत की जीडीपी में गुजरात का हिस्सा 2010-11 में 7.5% था, जो 2022-23 में बढ़कर 8.1% पर पहुंच गया. हालांकि, जब राष्ट्रीय औसत की तुलना में प्रति व्यक्ति आय की बात आती है तो महाराष्ट्र गुजरात, तेलंगाना, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों से पिछड़ गया है. साल 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय में सबसे आगे रहने वाले राज्य ये रहे-
> सिक्किम: 319.1%
> गोवा: 290.7% (2022-23 के लिए)
> दिल्ली: 250.8%
> तेलंगाना: 193.6%
> कर्नाटक: 180.7%
> हरियाणा: 176.8%
> तमिलनाडु: 171.1%
जीडीपी में सबसे बड़ा योगदान महाराष्ट्र का
महाराष्ट्र भले ही जीडीपी में सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य बना हुआ है. लेकिन प्रति व्यक्ति आय के मामले में यह पिछड़ रहा है. इसका मतलब है कि दूसरे राज्य व्यक्तिगत समृद्धि के मामले में उससे कही आगे निकल रहे हैं. महाराष्ट्र अभी भी देश की आर्थिक वृद्धि में एक अहम भूमिका निभाता है. लेकिन गुजरात और अन्य राज्यों की तेज वृद्धि ज्यादा प्रतिस्पर्धी भविष्य का संकेत देती है.
महाराष्ट्र ने यहां भी मारी बाजी
पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट से साफ हुआ था कि यूपी ने वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 10 महीनों (अप्रैल 2024 से जनवरी 2025) में नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के मामले में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है. इस दौरान यूपी में 15,590 नई कंपनियां रजिस्टर्ड हुईं, जबकि दिल्ली में यह संख्या 12,759 कंपनियों की रही. नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के मामले में महाराष्ट्र 21,000 कंपनियों के साथ पहले नंबर पर रहा. इसके बाद दूसरे नंबर पर यूपी है.