trendingNow12691551
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

1 अप्रैल से नहीं काम करेगा इन लोगों का UPI, Google Pay-Paytm-PhonePe सब पर होगा लागू

UPI: ऐसे यूजर्स जिनका मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं है उनकी UPI सेवा बंद कर दी जाएगी. इसके अलावा अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है और नए नंबर को बैंक में अपडेट नहीं किया है, तो आपकी UPI सेवा बंद हो सकती है. 

1 अप्रैल से नहीं काम करेगा इन लोगों का UPI, Google Pay-Paytm-PhonePe सब पर होगा लागू
Sudeep Kumar|Updated: Mar 23, 2025, 08:29 PM IST
Share

UPI Payments: अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऐसे UPI IDs को बंद करने जा रही है जिन लोगों के मोबाइल नंबर बैंक रिकॉर्ड में एक्टिव नहीं हैं. 

Mint की एक रिपोर्ट के मुताबिक, NPCI ने स्पष्ट किया है कि ऐसे यूजर्स जिनके मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं है, 1 अप्रैल से उनकी UPI सर्विस बंद कर दी जाएगी. यानी ऐसे यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ऐसे में अगर आप बिना किसी रुकावट के यूपीआई पेमेंट जारी रखना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द यह जांच लें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक रिकॉर्ड में अपडेट है या नहीं.

इन लोगों का बंद होगा UPI

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे यूजर्स जिनका मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं है उनकी UPI सेवा बंद कर दी जाएगी. इसके अलावा अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है और नए नंबर को बैंक में अपडेट नहीं किया है, तो आपकी UPI सेवा बंद हो सकती है. साथ ही अगर पुराने नंबर को बंद कर दिया है लेकिन बैंक को नहीं बताया है तो यूपीआई सर्विस बंद कर दी जाएगी.

UPI सर्विस चालू रखने के लिए करें ये काम

अगर आप UPI सर्विस को चालू रखना चाहते हैं तो बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर दें. अगर आपने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर बदला है तो उसे तुरंत बैंक में अपडेट करवा लें. वहीं, अगर बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर अगर एक्टिव नहीं है तो उसे दोबारा एक्टिवेट करवाएं.

NPCI ने क्यों उठाया यह कदम?

NPCI का कहना है डिएक्टिवेट मोबाइल नंबरों से जुड़ी UPI IDs से फ्रॉड और साइबर क्राइम का खतरा रहता है. अक्सर लोग जब नया नंबर लेते हैं, तो पुराना नंबर बंद कर देते हैं लेकिन बैंक में अपडेट नहीं कराते. ऐसे में अगर वह नंबर किसी अन्य व्यक्ति को मिल जाता है तो वह जानबूझकर या गलती से पुराने UPI अकाउंट से छेड़छाड़ करता है.

इसलिए NPCI ने बैंकों और पेमेंट ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे लंबे से डिएक्टिवेट मोबाइल नंबर को हटाएं. जिससे फ्रॉड और साइबर क्राइम को रोका जा सकेगा और UPI के इकोसिस्टम को और सुरक्षित बनाया जा सकेगा.

Read More
{}{}