trendingNow12869562
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

NSDL IPO Listing:पहले दिन ही इस शेयर ने किया मालामाल, ₹880 हुई लिस्टिंग, इंट्राडे पर ही ₹920 के पार

डिपॉजिटरी सर्विसेज मुहैया कराने वाली नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड (NSDL) ने शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग की है. पहले दिन ही इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. आईपीओ में 800 रुपये वाला एनएसडीएल के शेयर ने बुधवार को बीएसई पर 10 फीसदी प्रीमियम के साथ 880 रुपये पर लिस्टिंग की.

 NSDL IPO Listing:पहले दिन ही इस शेयर ने किया मालामाल, ₹880 हुई लिस्टिंग, इंट्राडे पर ही ₹920 के पार
Bavita Jha |Updated: Aug 06, 2025, 02:16 PM IST
Share

NSDL IPO: डिपॉजिटरी सर्विसेज मुहैया कराने वाली नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड (NSDL) ने शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग की है. पहले दिन ही इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. आईपीओ में 800 रुपये वाला एनएसडीएल के शेयर ने बुधवार को बीएसई पर 10 फीसदी प्रीमियम के साथ 880 रुपये पर लिस्टिंग की. लिस्टिंग के बाद शेयर 920 रुपये के पार पहुंच गया. निवेशकों को 10% का लिस्टिंग गेन देने वाले शेयर ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है.  

पहले दिन ही शेयर ने कराया मुनाफा  
  
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर अपने इश्यू प्राइस 800 रुपए के मुकाबले 80 रुपए या 10 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 880 रुपए पर लिस्ट हुआ, हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम 16 प्रतिशत होने के कारण निवेशकों को और अधिक कीमत पर लिस्टिंग की उम्मीद थी.  लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी देखी गई और इंट्रा-डे में 920 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ.  दोपहर एक बजे एनएसडीएल का शेयर 913 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जो कि उसके इश्यू प्राइस से करीब 15 प्रतिशत अधिक है.  

पहले दिन ही जबरदस्त तेजी  

एनएसडीएल के 4,012 करोड़ रुपए के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. पब्लिक इश्यू 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) का हिस्सा 103.97 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 34.98 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 7.76 गुना सब्सक्राइब हुआ था. एनएसडीएल की लिस्टिंग के बाद, उसकी प्रतिद्वंद्वी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) को शेयर बाजार में दबाव का सामना करना पड़ा और दोपहर को उसके शेयर 2.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,531.10 रुपए पर थे.  शेयर की लिस्टिंग के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 17,600 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. 

4,012 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट 

शेयर डिपॉजिटरी फर्म ने पूंजी बाजार से 4,012 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अपना आईपीओ लॉन्च किया था, जिसका प्राइस बैंड 760 रुपए से 800 रुपए प्रति शेयर तय किया था.  आईपीओ में केवल ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल था, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जा रहा है. एनएसडीएल को आईपीओ से कोई आय नहीं प्राप्त हुई है.  आईएएनएस

Read More
{}{}