trendingNow12813632
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

ट्रंप के दावे के बाद कच्चे तेल की कीमत धड़ाम, चहक उठे दुनियाभर के शेयर बाजार

Crude Oil:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि ईरान और इजरायल युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं. ट्रंप की घोषणा के बाद कच्चे तेल की कीमतों में बज़ी गिरावट देखने को मिली.

 ट्रंप के दावे के बाद कच्चे तेल की कीमत धड़ाम, चहक उठे दुनियाभर के शेयर बाजार
Bavita Jha |Updated: Jun 24, 2025, 07:33 AM IST
Share

Israel-Iran ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि ईरान और इजरायल युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं. ट्रंप की घोषणा के बाद कच्चे तेल की कीमतों में बज़ी गिरावट देखने को मिली. जो क्रूड ऑयल नई ऊंचाईयों को छू रहे थे, इस ऐलान के बाद ही धड़ाम हो गए.  ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं, अगले 12 घंटों में ये लागू हो जाएगा. यानी माना जा रहा है कि अब दोनों देशों के बीच युद्ध खत्म हो गया है. 

तेल की कीमतें धड़ाम  

युद्ध विराम की खबरें सामने आने के बाद कच्चे ते की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कच्चे तेल की कीमत फिर से 4 फीसदी तक गिर गया है. सोमवार को चेल 9 फीसदी तक गिरा था. ईरान और इजरायल के जंग थमने के साथ ही हॉर्मुज जलडमरुमध्य के बंद होने का खतरा फिलहाल के लिए टल गया है. इस खबर की वजह से अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतें 4 फीसदी तक गिरकर 65.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. WTI कीमत 65.35 डॉलर और ब्रेंड ऑयल की कीमत 68.29 डॉलर प्रति बैरक पर पहुंच गया.  

शेयर बाजार में लौटी रौनक  

इस खबर के आने के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. जापान से लेकर वॉल स्ट्रीट तक के शेयरों के भाव बढ़े हैं. वहीं डॉलर में कमजोरी देखने को मिली है.  एसएंडपी 500 के भाव 0.3 फीसदी और मैस्डैक के भाव में 0.5 फीसदी चढ़ गया. जापान का निक्केई के भाव 38,905 पर पहुंच गए. वहीं उम्मीद की जा रही है कि ग्लोबल बाजार में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी उछाल देखने को मिल सकता है. आज भारतीय शेयर बाजार में भी रौनक लौट सकती है.  

Read More
{}{}