trendingNow12804457
Hindi News >>प्रॉपर्टी
Advertisement

इस कंपनी ने क‍िया 1000 करोड़ रुपये के न‍िवेश का ऐलान, शेयर में आई जबरदस्‍त तेजी

Omaxe amritsar township: कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि उसने अपनी सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनियों के जर‍िये नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप, 'न्यू अमृतसर' की शुरुआत की है. इस टाउनशिप के लिए 260 एकड़ जमीन को हास‍िल कर ल‍िया गया है. 

इस कंपनी ने क‍िया 1000 करोड़ रुपये के न‍िवेश का ऐलान, शेयर में आई जबरदस्‍त तेजी
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 17, 2025, 01:45 PM IST
Share

Omaxe Share Price: देश के र‍ियल एस्‍टेट मार्केट में लग्‍जरी हाउसिंग की बढ़ती ड‍िमांड के बीच ओमैक्स लिमिटेड (Omaxe Ltd.) ने 1000 करोड़ रुपये का न‍िवेश करने का ऐलान क‍िया है. इस खबर के बाद सोमवार को स्‍टॉक मार्केट में ओमैक्स के शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. हालांक‍ि मंगलवार के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में ग‍िरावट के साथ ही कंपनी का शेयर भी टूट गया. एक द‍िन पहले 12 प्रत‍िशत तक चढ़ने वाला ओमैक्स का शेयर मंगलवार को 3 प्रत‍िशत से ज्‍यादा ग‍िर गया.

127 एकड़ जमीन पर डेवलप की जाएगी टाउनश‍िप

कंपनी की तरफ से अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास नए टाउनशिप प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ रुपये का न‍िवेश करने का ऐलान क‍िया गया. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि उसने अपनी सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनियों के जर‍िये नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप, 'न्यू अमृतसर' की शुरुआत की है. इस टाउनशिप के लिए 260 एकड़ जमीन को हास‍िल कर ल‍िया गया है. टाउनशिप के पहले चरण में ओमैक्स की तरफ से जमीन के 127 एकड़ हिस्से पर डेवलपमेंट क‍िया जाएगा. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि इसमें 1,000 करोड़ से ज्‍यादा का न‍िवेश क‍िया जा रहा है.

पंजाब में ब‍िजनेस बढ़ा रहा ओमैक्स
कंपनी की तरफ से पेश क‍िये गए प्रोजेक्ट के जर‍िये ओमैक्स पंजाब में अपना ब‍िजनेस एक्‍सपेंड कर रहा है. कंपनी की पहले ही चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, डेराबासी, अमृतसर और बठिंडा के बाजार में मजबूत पकड़ है. कंपनी का दावा है क‍ि नया प्रोजेक्ट गोल्डन टेंपल से महज 12 मिनट की दूरी पर है. प्रोजेक्ट दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की नकोदर-अमृतसर ह‍िस्‍से पर बनाया जाएगा. इसमें 300, 500 और 1000 स्‍कवायर यार्ड के रिहायशी प्लॉट होंगे. इसका फर्स्‍ट फेज चार साल में पूरा होने की उम्मीद है.

शेयर का हाल
1000 करोड़ रुपये के न‍िवेश का ऐलान क‍िये जाने के बाद ओमैक्स के शेयर में जबरदस्‍त तेजी आई. मंगलवार को भी शुरुआती कारोबार में शेयर में तेजी देखी गई. लेक‍िन बाद में बाजार टूटने के दौरान इसमें हल्‍की ग‍िरावट देखी गई. कंपनी का शेयर ए‍क द‍िन पहले चढ़कर 106.54 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को शेयर में शुरुआती तेजी देखी गई और यह 107.89 रुपये पर ओपन हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान यह चढ़कर 109.80 रुपये तक गया. इस दौरान शेयर ने 101.70 रुपये का इंट्रा डे लो टच क‍िया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 160.20 रुपये और 52 हफ्ते का लो 68.75 रुपये है. 

Read More
{}{}