trendingNow12746251
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

घबराए न‍िवेशकों में 'ऑपरेशन सिंदूर' ने भरा उत्‍साह, ग‍िरावट के बाद सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में तेजी

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती ग‍िरावट के बाद बुधवार को तेजी देखी जा रही है. ऑपरेशन स‍िंदूर की खबर आने के बाद प्री-ओपन‍िंग सेशन में स्‍टॉक एक्‍सचेंज 4000 अंक तक टूट गया था. 

घबराए न‍िवेशकों में 'ऑपरेशन सिंदूर' ने भरा उत्‍साह, ग‍िरावट के बाद सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में तेजी
Kriyanshu Saraswat|Updated: May 07, 2025, 09:46 AM IST
Share

Indian Stock Market: भारतीय सैन्‍य बलों की पाक‍िस्‍तान के ख‍िलाफ कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद इंड‍ियन स्‍टॉक मार्केट गुलजार है. हालांक‍ि भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों ने बुधवार सुबह ग‍िरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. इससे पहले बीएसई सेंसेक्‍स प्री-ओपन सेशन के दौरान 4000 अंक तक टूट गया. हालांक‍ि बाद में इसमें र‍िकवरी देखी गई. बाजार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 693 अंक टूटकर 79,948 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक 24,233 अंक पर खुला.

इन शेयरों में आई तेजी

कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्‍स 143 अंक की तेजी के साथ 80,784 अंक पर ट्रेड करता देखा गया. इसी तरह न‍िफ्टी 55 अंक चढ़कर 24,434 अंक पर देखा गया. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे ज्‍यादा 3 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी देखी गई. इसके अलावा एचसीएल 1 प्रत‍िशत से ज्‍यादा टूटकर कारोबार कर रहा है. पावर ग्र‍िड का शेयर करीब डेढ़ प्रत‍िशत चढ़कर 312 रुपये पर पहुंच गया. बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान न‍िफ्टी नेक्‍सट 50, न‍िफ्टी फाइनेंस और बैंक न‍िफ्टी सभी में तेजी देखी गई.उ

मंगलवार को क्‍या रहा बाजार का हाल?
इससे पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार कारोबार सत्र के अंत में ग‍िरावट के साथ बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स 155.77 अंक गिरकर 80,641.07 पर और निफ्टी 81.55 अंक टूटकर 24,379.60 अंक पर बंद हुआ. एक द‍िन पहल बाजार में आई गिरावट का कारण वैश्‍व‍िक तनाव को माना जा रहा है. मंगलवार को लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में ज्‍यादा ज्‍यादा गिरावट देखने गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,239.90 अंक की गिरावट के साथ 53,435.85 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 414.75 अंक की कमजोरी के साथ 16,195 पर बंद हुआ था. 

Read More
{}{}