trendingNow12869204
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

अब घर भी किराए पर देगा OYO…4,38,69,25,000 में ऑस्ट्रेलिया में की मेगा डील

  हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गद कंपनी ओयो ( Oyo)  ने बड़ी डील की है. ओयो की इस डील के बाद उसने अपना दायरा बढ़ा लिया है. अब ओयो के जरिए आप सिर्फ होटल्स या रूम्स ही नहीं बल्कि किराए पर घर, फ्लैट भी ले सकेंगे.

  अब घर भी किराए पर देगा OYO…4,38,69,25,000 में ऑस्ट्रेलिया में की मेगा डील
Bavita Jha |Updated: Aug 06, 2025, 10:02 AM IST
Share

Oyo Rooms:  हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गद कंपनी ओयो ( Oyo)  ने बड़ी डील की है. ओयो की इस डील के बाद उसने अपना दायरा बढ़ा लिया है. अब ओयो के जरिए आप सिर्फ होटल्स या रूम्स ही नहीं बल्कि किराए पर घर, फ्लैट भी ले सकेंगे. दरअसल ओयो ने  ऑस्ट्रेलियाई शॉर्ट टर्म रेंटल मैनेजमेंट कंपनी  मेडकॉम्फी को खरीद लिया है. ओयो की सब्सिडियरी कंपनी बेलविला ने ये डील की है. 

क्या है ओयो डील के मायने   

ओयो की इस डील से वो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है. ओये के वेकेशन होम बिजनेस का एक्सपेंशन होगा. हालांकि इस डील में शामिल मेडकॉम्फी एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में काम करना जारी रखेगी. बता दें कि साल 2015 में  मेडकॉम्फी की शुरुआत की गई थी.  इस कंपनी के पास ऑस्ट्रेलिया में 1200 से अधिक प्रॉपर्टीज का मैनेजमेंट है. न्यूजीलैंड में कंपनी के कारोबार का एक्लपेंशन है .  ओये मेडकॉम्फीप्रो के जरिए रियल  एस्टेट में अपना एक्सपेंशन करेगी. 

कितने में हुई ओयो की ये डील  
  
OYO के फाउंडर  रितेश अग्रवाल ने इस डील पर खुशी जताई है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ओये ने 19 लाख अमेरिकी डॉलर की अग्रिम इक्विटी और 96 लाख अमेरिकी डॉलर के स्थगित स्टॉक में ये डील की है.  कंपनी का वर्तमान मूल्य लगभग 5 अरब अमेरिकी डॉलर है. कंपनी  ने 50 मिलियन डॉलर में ये डील की है. 

Read More
{}{}