trendingNow12736488
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

मंत्री का बयान और धड़ाम हो गया पाकिस्तानी शेयर बाजार, न‍िवेशकों में डर का माहौल; धड़ाधड़ न‍िकाल रहे पैसा

Pakistan India Tension: भारत की तरफ से सैन्‍य हमले को लेकर पाक‍िस्‍तान सरकार की नींद उड़ी हुई है. पड़ोसी मुल्‍क की सरकार के मंत्री ने जब सैन्‍य हमले को लेकर दावा क‍िया तो न‍िवेशकों के बीच हाहाकार मच गया. 

मंत्री का बयान और धड़ाम हो गया पाकिस्तानी शेयर बाजार, न‍िवेशकों में डर का माहौल; धड़ाधड़ न‍िकाल रहे पैसा
Kriyanshu Saraswat|Updated: Apr 30, 2025, 01:21 PM IST
Share

Pakistan Share Market: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाक‍िस्‍तान में जबरदस्‍त तनाव है. पड़ोसी मुल्‍क में फैली टेंशन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है क‍ि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार (Attatullah Tarar) ने दावा कर द‍िया क‍ि अगले 24-36 घंटों में भारतीय सेना की तरफ से हमला क‍िया जा सकता है. रात को 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में द‍िये गए उनके बयान का असर पाक‍िस्‍तान के शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. बुधवार सुबह पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में भारी गिरावट देखी गई.

पाक‍िस्‍तान के न‍िवेशकों के बीच डर का माहौल

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाक‍िस्‍तान के न‍िवेशकों के बीच डर का माहौल है. सरकार की तरफ से दी गई चेतावनी क‍ि अगले 24 से 36 घंटों में भारत सैन्य हमला कर सकता है. इस डर से पाक‍िस्‍तान स्‍टॉक एक्‍सचेंज (PSX) का कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंज-100 इंडेक्स (KSE) 3,679 अंक टूटकर 111,192.92 अंक तक ग‍िर गया. यह इंट्रा डे में केएसई (KSE) का 3.2% की र‍िकॉर्ड ग‍िरावट है.

पाक‍िस्‍तान के शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट?
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव उस समय बढ़ा जब सूचना मंत्री अताउल्लाह तारार (Attatullah Tarar) की तरफ से कहा गया क‍ि भारत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को बहाना बनाकर 'खतरनाक कार्रवाई' की योजना बना रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान इसका जवाब देगा. उनके इस बयान से निवेशक डर गए और उन्होंने शेयर बाजार से पैसे निकालने शुरू कर दिए. ज‍ियो टीवी में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार इस्माइल इकबाल सिक्योरिटीज के सीईओ अहफाज मुस्तफा ने कहा, 'लोगों में खौफ है और वे शेयर बेचकर सुरक्षित निवेश की तरफ जा रहे हैं.'

KSE-100 इंडेक्स का हाल
KSE-100 इंडेक्स सुबह से ही दबाव के साथ कारोबार कर रहा है. इसकी सबसे कम वैल्यू 111,192.92 अंक थी, जबकि सबसे ज्यादा 114,066.12 अंक पर पहुंचा. दोपहर के समय इसमें कुछ र‍िकवरी देखी गई और यह 2,535 अंक की ग‍िरावट के साथ 112,350 अंक पर कारोबार करते देखा गया. टॉपलाइन सिक्योरिटीज के सीईओ मोहम्मद सोहैल ने कहा, 'अनिश्चितता के कारण निवेशक सावधान हैं.' मंगलवार को पाक‍िस्‍तान के शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी, जब इंडेक्स 808 अंक चढ़कर 114,872.18 अंक पर बंद हुआ था.

आर्थिक और कॉर्पोरेट खबरें
आर्थिक मोर्चे पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने जून 2024 से जनवरी 2025 के बीच 5.677 बिलियन डॉलर की खरीदारी की. जनवरी में बैंक ने 154 मिलियन डॉलर खरीदे, जो दिसंबर के 536 मिलियन डॉलर से कम है. यह विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए किया गया. कॉर्पोरेट खबरों में पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (PPL) ने मार्च 2025 तक नौ महीनों के लिए 25% कम मुनाफा दर्ज किया, जो 72.7 बिलियन रुपये रहा. तिमाही मुनाफा 21% कम होकर 21.8 बिलियन रुपये रहा. कंपनी ने तीसरी तिमाही के लिए 1 रुपये प्रति शेयर और कुल 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया.

एक्‍सपर्ट की निवेशकों को सलाह
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ने से बाजार में अनिश्चितता है. निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए. जानकारों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखें, क्योंकि तनाव बढ़ने से बाजार और अस्थिर हो सकता है. मंगलवार को बाजार में सुधार देखा गया था, लेकिन बुधवार की गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी. 

Read More
{}{}