Paytm: प्रयागराज में चल रहे भव्य महाकुंभ मेले के दौरान Paytm ने डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए नया साउंडबॉक्स और QR कोड सिस्टम लॉन्च किया है. Paytm ने बताया है उसने महाकुंभ के दौरान'भव्य महाकुंभ QR' की शुरुआत की है, जिससे व्यापारियों और श्रद्धालुओं को भुगतान करने में सुविधा होगी. अब UPI और UPI Lite के अलावा, क्रेडिट कार्ड और RuPay कार्ड के जरिए भी पेमेंट किया जा सकता है.
Paytm ने महाकुंभ मेले में साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं, जिनका इस्तेमाल पार्किंग, खाने-पीने की जगहों समेत अन्य सुविधाओं के लिए भुगतान करने में किया जा सकता है. साथ ही श्रद्धालु अब अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को Paytm ऐप से लिंक कर सीधे फोन के जरिए भुगतान कर सकते हैं.
महाकुंभ में सभी कंपनियां जोर-शोर से ले रही हिस्सा
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "महाकुंभ एक ऐसा अद्भुत आयोजन है, जो आस्था और श्रद्धा से जुड़े करोड़ों लोगों को एक साथ लाता है. व्यापारियों और शहर के लोगों द्वारा डिजिटल भुगतान को अपनाने के लिए हमें जो समर्थन मिला है, वह हमें इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करता है."
महाकुंभ मेले के इस आयोजन में Paytm के साथ-साथ अन्य स्टार्टअप और टेक प्लेटफॉर्म्स भी अपनी भागीदारी से लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, ट्रैवल और आध्यात्मिक ऐप्स से जुड़े इनोवेशन श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं.
महाकुंभ की शुरुआत
प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला आज से शुरू हो गया है. पौष पूर्णिमा को महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी को किया गया. जिसमें देश-विदेश से लोग त्रिवेणी संगम में शाही स्नान के लिए पहुंचे. 45 दिन तक चलने वाले इस महायोजन में 450 मिलियन से अधिक लोगों के आने की संभावना है.