Paytm Share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम के लिए मंगलवार का दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. पेटीएम के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज पेटीएम के शेयर, 2.44 फीसदी गिरकर 1052 रुपये पर पहुंच गए. अब सवाल ये कि आखिर ये गिरावट आई क्यों ? दरअसल इस गिरावट के पीछे बड़ी वजह पेटीएम की ब्लॉक डील है.
चीनी कंपनी ने बेची अपनी हिस्सेदारी
चीन उद्योगपति जैन मा के निवेश वाले एंट ग्रुप ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने अपना पूरा निवेश निकाल लिया है. जैक मा ने ब्लॉक डील के जरिए पेटीएम से लगभग 434 मिलियन डॉलर में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. बता दें कि पेटीएम में जैक मा की करीब 28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. अब पूरी हिस्सेदारी बेचकर वो पेटीएम से अलग हो गई है. इस ब्लॉक डील में एंट ग्रुप ने प्रति शेयर 1020 रुपये के हिसाब से बेचे, जो पेटीएम शेयर के सोमवार को बंद मूल्य से 5.4 फीसदी कम थे. इस डील में जैक मां की कंपनी को 15700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
आज क्यों गिरे पेटीएम के शेयर
इस खबर के आने के बाद से पेटीएम के शेयर का सेंटीमेंट बिगड़ा और स्टॉक 2.26% की गिरावट के साथ 1053.95 रुपये पर पहुंच गए. बता दें कि जैक मां की कंपनी ने 33600 करोड़ रुपये निवेश कर पेटीएम में 27.9 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी. इस कंपनी में पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा की 19.31 फीसदी की हिस्सेदारी है. उनके अलावा हांगकांग की निजी एक्विटी कंपनी सैफ पार्टनर्स के पास पेटीएम की 15.34 फीसदी की हिस्सेदारी है.