trendingNow12864784
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

PF Rules: सैलरी स्‍ल‍िप में कम क्‍यों द‍िखाई देता है एम्‍पलॉयर का कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन? 5 प्‍वाइंट में समझ‍िए पूरा गण‍ित

PF Rules: पीएफ से जुड़े न‍ियमों के अनुसार एम्‍पलायी और एम्‍पलायर दोनों को कर्मचारी की बेस‍िक सैलरी के अनुसार तय राशि का पेमेंट भविष्य निधि (PF) में करना होता है. इस पैसे को एम्‍पलायी की बेस‍िक सैलरी से काटा जाता है. 

PF Rules: सैलरी स्‍ल‍िप में कम क्‍यों द‍िखाई देता है एम्‍पलॉयर का कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन? 5 प्‍वाइंट में समझ‍िए पूरा गण‍ित
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 02, 2025, 04:18 PM IST
Share

EPFO Rules: अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और हर महीने आपकी सैलरी से एक न‍िश्‍च‍ित रकम ईपीएफओ अकाउंट (EPFO) में जमा होती है तो यह खबर आपके काम की है. पीएफ के तहत हर महीने जमा होने वाला पैसा कर्मचार‍ियों के रिटायरमेंट के लिए सुरक्ष‍ित बचत है. लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री के न‍ियमानुसार 20 या 20 से ज्‍यादा कर्मचार‍ियों वाली कंपनी के लि‍ए यह जरूरी है क‍ि वे अपने कर्मचारियों को इस योजना के तहत शाम‍िल करें. इसमें एम्‍पलाई और एम्‍पलॉयर दोनों को बेस‍िक सैलरी का 12 प्रतिशत पीएफ अकाउंट में जमा करना होता है.

बेस‍िक सैलरी का 24% पीएफ अकाउंट में जमा होने का न‍ियम

इस तरह बेस‍िक सैलरी का 24 प्रत‍िशत पीएफ अकाउंट में जमा होने का न‍ियम है. लेकिन कई बार पे-स्लिप में एम्‍पलॉयर का योगदान कर्मचारी से कम द‍िखाई देता है. पीएफ से जुड़े न‍ियमों के अनुसार एम्‍पलायी और एम्‍पलायर दोनों को कर्मचारी की बेस‍िक सैलरी के अनुसार तय राशि का पेमेंट भविष्य निधि (PF) में करना होता है. इस पैसे को एम्‍पलायी की बेस‍िक सैलरी से काटा जाता है. एम्‍पलॉयर को अपने कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन के रूप में उतनी ही राशि मिलानी होती है. हालांक‍ि, पे स्‍ल‍िप में यह द‍िख सकता है क‍ि एम्‍पलॉयर PF अकाउंट में आपसे कम कॉन्‍ट्रीब्‍यूट कर रहा है. आइए जानते हैं क‍ि ऐसा क्यों होता है और पीएफ अकाउंट में एम्‍पलॉयर का कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन कैसे काम करता है.

1. उदाहरण के लि‍ए मान लीजिए आप अपनी सैलरी से हर महीने अपने PF अकाउंट में 1800 रुपये जमा करते हैं. ऐसे में आपके एम्‍पलॉयर को भी EPF स्‍कीम के तहत 1800 रुपये महीने का कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन करना होगा. इस तरह आपके EPF अकाउंट में हर महीने कुल 3600 रुपये जमा होंगे. इस राश‍ि पर ही आपको सालाना ब्‍याज मिलेगा.

2. एम्‍पलायी और एम्‍पलॉयर दोनों ही बेस‍िक सैलरी के 12 प्रतिशत का EPF स्‍कीम में कॉन्‍ट्रीब्‍यूट करते हैं.

3. एम्‍पलायी का पूरा कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन भविष्य निधि (PF) अकाउंट में जमा होता है. लेकिन एम्‍पलॉयर का कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन PF के अलावा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की अन्य स्‍कीम को भी कवर करता है.

4. एम्‍पलॉयर की तरफ से एम्‍पलॉयी के कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन के बराबर पैसा जमा क‍िया जाता है. लेक‍िन एम्‍पलॉयर के कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन का 8.33 प्रतिशत कर्मचारी पेंशन योजना (EPS या EPF पेंशन) में जाता है. बाकी का 3.67 प्रतिशत कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में जमा होता है.

5. ऐसे में यदि आप हर महीने अपने पीएफ अकाउंट में 1800 रुपये जमा कर रहे हैं तो आपका एम्‍पलॉयर आपके PF में करीब 550 रुपये कॉन्‍ट्रीब्‍यूट करेगा और बाकी पैसा EPS योजना में जाएगा. आप अपने और अपने एम्‍पलॉयर के EPF कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन से जुड़ी जानकारी EPFO मेंबर पासबुक में चेक कर सकते हैं. यह पासबुक EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है. 

Read More
{}{}