trendingNow12446137
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

'डेयरी को FTA में शामिल करने का प्‍लान नहीं, ये छोटे किसानों की आजीविका से जुड़ा मामला'

गोयल ने एडिलेड ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल के साथ मीड‍िया को संबोध‍ित करते हुए कहा, ‘हमारे किसान के पास औसतन बहुत कम जमीन है. यह दो से तीन एकड़ का खेत है जिसमें तीन से चार मवेशी हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खेत और उनके ‘डेयरी फार्म’ दोनों ही बहुत बड़े हैं.'

'डेयरी को FTA में शामिल करने का प्‍लान नहीं, ये छोटे किसानों की आजीविका से जुड़ा मामला'
Kriyanshu Saraswat|Updated: Sep 25, 2024, 02:54 PM IST
Share

Dairy Product: म‍िन‍िस्‍ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि देश में दुग्ध क्षेत्र काफी संवेदनशील विषय है. यह छोटे किसानों की आजीविका से जुड़ा मामला है और इस क्षेत्र में किसी भी मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत किसी तरह की शुल्क रियायत देने की योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत ने ईएफटीए (EFTA) व्यापार करार के तहत स्विट्जरलैंड और नॉर्वे को भी दुग्ध क्षेत्र में कोई शुल्क रियायत नहीं दी. ईएफटीए पर मार्च में साइन किये गए थे. उन्होंने कहा कि ऑस्‍ट्रेल‍िया के साथ भी इस क्षेत्र पर चर्चा हुई और भारत ने उसे भी इस क्षेत्र से जुड़ी संवेदनशीलताओं से स्पष्ट रूप से अवगत कराया.

ऑस्ट्रेलिया के खेत और उनके ‘डेयरी फार्म’ बहुत बड़े

गोयल ने एडिलेड ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल के साथ मीड‍िया को संबोध‍ित करते हुए कहा, ‘हमारे किसान के पास औसतन बहुत कम जमीन है. यह दो से तीन एकड़ का खेत है जिसमें तीन से चार मवेशी हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खेत और उनके ‘डेयरी फार्म’ दोनों ही बहुत बड़े हैं. इन बड़े तथा छोटे ‘फार्म’ के लिए एक-दूसरे के साथ एक समान स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना करी‍ब असंभव होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस मामले पर तीन साल पहले भी चर्चा की थी और इससे पहले भी कई मौकों पर चर्चा हुई लेकिन यह इतना संवेदनशील क्षेत्र है कि दुनिया भर में हमारे किसी भी एफटीए में हम इस पर शुल्क रियायत नहीं दे पाए.’

दुग्ध क्षेत्र के किसी भी घटक के बिना हस्ताक्षर किए
मंत्री व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय वार्ता के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र व्यापार के लिए खुला है लेकिन इस पर कुछ सीमा शुल्क लगाए गए हैं. गोयल ने कहा, ‘हमने न तो यूरोप के लिए दुग्ध क्षेत्र को खोला है और न ही ऐसी कोई योजना हैं. न ही हमने स्विट्जरलैंड और नॉर्वे के साथ ईएफटीए कारोबारी समझौते पर साइन करते समय ऐसा किया.’ उन्होंने कहा, ‘यह वह समझौता है जिस पर स्विट्जरलैंड ने दुग्ध क्षेत्र के किसी भी घटक के बिना हस्ताक्षर किए हैं.’

इन चीजों पर शुल्‍क में कटौती की मांग
इस बीच, कृषि क्षेत्र के बारे में पूछे गए एक सवाल पर ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने कहा कि वे छोले, पिस्ता और सेब जैसी वस्तुओं पर शुल्क में कटौती की मांग कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौते को लागू किया था और अब वे एक व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते के जरिये समझौते के दायरे को व्यापक बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में 26 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 2023-24 में 24 अरब डॉलर रह गया. यह व्यापार अधिकतर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा है क्योंकि गत वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का निर्यात 7.94 अरब डॉलर था, जबकि आयात 16.15 अरब अमरीकी डॉलर था.

अप्रैल 2000 से जून 2024 के बीच 1.5 अरब डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के साथ ऑस्ट्रेलिया, भारत में 25वां सबसे बड़ा निवेशक है. गोयल ने द्विपक्षीय निवेश को बढ़ावा देने में मदद के लिए सिडनी में ‘इन्वेस्ट इंडिया कार्यालय’ खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत में निवेश के लिए अपार अवसर हैं, क्योंकि इसमें चार प्रमुख बिंदु लोकतंत्र, जनसांख्यिकीय लाभांश, मांग और निर्णायक नेतृत्व शामिल हैं. दोनों देश आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य बना रहे हैं. (इनपुट-भाषा)

Read More
{}{}