PM Kisan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त देश भर के किसानों के बैंक खातों में भेजेंगे. पीएम मोदी लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे.
पिछली बार 9 करोड़ 60 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था. इस बार किसानों की संख्या बढ़ी है. अब तक लगभग 3 लाख 86 हजार करोड़ रुपये की राशि इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में डाली जा चुकी है.
हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अनाउंसमेंट के तुरंत बाद सभी किसानों के खातों में पैसे नहीं पहुंच सकते. पैसे ट्रांसफर होने में कुछ समय लग सकता है, जो बैंकिंग प्रक्रियाओं और तकनीकी कारणों पर निर्भर करता है.
यहां कर सकते हैं शिकायत
यदि आपके खाते में पीएम किसान योजना की राशि नहीं पहुंचती है, तो आप सहायता के लिए पीएम किसान के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपनी समस्या या शिकायत को ईमेल के जरिए pmkisan-ict@gov.in पर भी भेज सकते हैं. किसानों की सुविधा के लिए पीएम किसान ई-मित्र एआई चैटबॉट भी उपलब्ध है, जहां आप अपने प्रश्नों के उत्तर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा, पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए e-KYC अनिवार्य है. यदि किसी किसान ने अभी तक e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो उन्हें जल्द से जल्द इसे पूरा करना चाहिए ताकि वे इस किस्त का लाभ उठा सकें.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए भागलपुर तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में रहेंगे. अपने इस दौरे पर वह बिहार को कई सौगात देंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर भागलपुर के चौक-चौराहों को सजाया गया है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कृषि प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में बिहार की जीआई टैग वाली फसलों के साथ-साथ केंद्रीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्टॉल भी लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में किसानों को संबोधित करेंगे.