प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. जिन किसानों को उम्मीद थी कि जून में ही उनके खाते में 2000 रुपये की किस्त आ जाएगी, उन्हें अब जुलाई से नई उम्मीदें हैं. पीएम मोदी के आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए इस बात की प्रबल संभावना है कि 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी से पीएम किसान की अगली किस्त जारी की जा सकती है.
हालांकि अब तक केंद्र सरकार या प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संकेत यही दे रहे हैं कि इस बार भी पीएम मोदी ही किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे. पिछले कुछ वर्षों की परंपरा के अनुसार हर किस्त का वितरण एक खास मौके और राज्य से किया जाता है. फरवरी में आई 19वीं किस्त भी बिहार के भागलपुर से ट्रांसफर की गई थी.
पीएम मोदी का मोतिहारी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी पहुंचने वाले हैं, जहां वे कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. चूंकि बिहार में विधानसभा चुनाव का मौसम करीब है, ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बड़ा तोहफा मिलने की पूरी संभावना है. माना जा रहा है कि इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी ट्रांसफर की जा सकती है.
कितने किसानों को मिलेगा फायदा?
देशभर में 11 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना से जुड़े हैं, जबकि बिहार में 76.5 लाख किसान लाभार्थी हैं. फरवरी में जो 19वीं किस्त जारी की गई थी, उसमें बिहार के 76 लाख किसानों को पैसा मिला था. इस बार भी बड़ी संख्या में किसानों को 2-2 हजार रुपये की राहत मिलने की उम्मीद है.
ई-केवाईसी और फार्मर आईडी जरूरी
केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना ई-केवाईसी और फार्मर आईडी के किसानों को अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए जिन किसानों ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें जल्द से जल्द पीएम किसान पोर्टल या नजदीकी CSC सेंटर में जाकर ई-केवाईसी करवानी चाहिए.