trendingNow12845396
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Amrit Bharat Trains: पीएम मोदी की ब‍िहार को सौगात, चार नई ट्रेनों को द‍िखाई हरी झंडी; जान‍िए रूट और शेड्यूल

Bihar Amrit Bharat Trains: रेलवे की तरफ से सेमी हाई स्‍पीड ट्रेनों वंदे भारत का संचालन क‍िये जाने के बाद अब क‍िफायती ट्रेनों पर फोकस क‍िया जा रहा है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने शुक्रवार को चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी द‍िखाकर रवाना क‍िया. 

Amrit Bharat Trains: पीएम मोदी की ब‍िहार को सौगात, चार नई ट्रेनों को द‍िखाई हरी झंडी; जान‍िए रूट और शेड्यूल
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 19, 2025, 11:03 PM IST
Share

Amrit Bharat Express: भारतीय रेलवे की तरफ से करोड़ों यात्र‍ियों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखकर नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें नए ट्रेनों को शुरू करने के साथ ही स्‍टेशनों का आधुन‍िकीकरण भी शाम‍िल है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 जुलाई) को बिहार में चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे रेलवे की रीजनल कनेक्‍ट‍िव‍िटी को मजबूती म‍िलेगी. इन ट्रेनों से बिहार और पूर्वी भारत के यात्रियों को सस्ता, आधुनिक और आरामदायक सफर करने का अनुभव मिलेगा.

ब‍िहार के क‍िन रूट पर शुरू की गईं नई ट्रेनें?

रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से चार रूट पर नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचाल‍न क‍िया जाएगा. ज‍िन रूट पर ट्रेनों को हरी झंडी द‍िखाई गई है उनमें राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) वाया भागलपुर का रूट है. ट्रेन बिहार और पूर्वी भारत के यात्रियों के लिए किफायती और आरामदायक सफर का ऑप्‍शन मुहैया कराएगी.

ब‍िहार को म‍िली चारों नई ट्रेनों का टाइम‍िंग क्‍या है?
अमृत भारत एक्सप्रेस में आधुन‍िक सुविधाएं दी गई हैं, जो यात्रियों को बेहतर अनुभव देती हैं. इन ट्रेनों का ड‍िजाइन सुविधा को ध्‍यान में रखकर क‍िया गया है. इस कारण इनसे लंबी दूरी की यात्रा पर थकान नहीं होगी. एक स्‍पेशल अमृत भारत एक्सप्रेस 18 जुलाई को राजेंद्र नगर टर्मिनल से दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. वापसी के लिए स्‍पेशल ट्रेन 19 जुलाई को नई दिल्ली से शाम 6:00 बजे चलेगी और अगली दिन राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी.

अमृत भारत राजेंद्र नगर टर्मिनल कब पहुंचेगी?
इसी तरह पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22361/22362) 31 जुलाई 2025 से रोजाना चलेगी. ट्रेन नंबर 22361 राजेंद्र नगर टर्मिनल से रोजाना रात 7:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी की ट्रेन नंबर 22362, 1 अगस्त से नई दिल्ली से रात 7:10 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी.

अमृत भारत में क्‍या स्लीपर कोच द‍िये गए हैं?
हर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 8 स्लीपर क्लास कोच के अलावा, 11 जनरल कोच, 2 लगेज-कम-ब्रेक वैन और एक पैंट्री कार दी होगी.  ये नई ट्रेनें भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के प्रयास का हिस्सा हैं. यात्र‍ियों के लि‍ए किफायती दर पर शुरू की गई इन ट्रेनों से बिहार और पूर्वी भारत में रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी. 

Read More
{}{}