trendingNow12705659
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

थाईलैंड और भूटान में भी बजेगा UPI का डंका? PM मोदी ने BIMSTEC देशों के बीच यूपीआई लिंक का दिया प्रस्ताव

UPI: प्रधानमंत्री मोदी ने 'बिम्सटेक' ग्रुप को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से 21 सूत्री कार्ययोजना का प्रस्ताव रखा, जिसमें भारत के यूपीआई को बिम्सटेक देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ना भी शामिल है.

थाईलैंड और भूटान में भी बजेगा UPI का डंका? PM मोदी ने BIMSTEC देशों के बीच यूपीआई लिंक का दिया प्रस्ताव
Sudeep Kumar|Updated: Apr 04, 2025, 03:50 PM IST
Share

BIMSTEC SUMMIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के यूपीआई को बिम्सटेक देशों के पेमेंट सिस्टम से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है. PM मोदी ने 'बिम्सटेक' ग्रुप को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को 21 सूत्री कार्ययोजना का प्रस्ताव रखा, जिसमें भारत के यूपीआई (यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस) को बिम्सटेक देशों की भुगतान प्रणालियों से जोड़ना और समूह के सदस्यों के बीच सहभागिता को मजबूत करने के लिए 'बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स' की स्थापना करना शामिल है. 

बिम्सटेक समिट में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में समृद्धि, सुरक्षा और समावेशिता के प्रति साझा प्रतिबद्धता को साकार करने के लिए बैंकॉक विजन 2030 को अपनाया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने बिम्सटेक समूह के दायरे और क्षमताओं को लगातार बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, गृह मंत्रियों के तंत्र को संस्थागत बनाने का स्वागत किया और भारत में पहली बैठक आयोजित करने की पेशकश की.

हम सभी एक-दूसरे से सीखेंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बिम्सटेक में क्षमता निर्माण ढांचे का एक शानदार उदाहरण बनने की क्षमता है. हम सभी एक-दूसरे से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे." योजना के तहत, उन्होंने डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) के अनुभव को साझा करने के वास्ते बिम्सटेक देशों की जरूरतों को समझने के लिए एक प्रायोगिक अध्ययन का प्रस्ताव रखा. 

मोदी ने कहा, "इसके अलावा, मैं भारत के यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को बिम्सटेक क्षेत्र में भुगतान प्रणालियों से जोड़ने का प्रस्ताव करता हूं. इससे व्यापार, उद्योग और पर्यटन को सभी स्तरों पर लाभ होगा." उन्होंने कहा, "आइए आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) क्षेत्र की समृद्ध क्षमता का दोहन करें और बिम्सटेक को तकनीकी रूप से मजबूत बनाएं."

उन्होंने आगे कहा कि यह मंच साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा खतरों, आतंकवाद, साथ ही नशीली दवाओं और मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इस संबंध में, मैं 2025 में इसकी पहली बैठक भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव करता हूं. थाईलैंड द्वारा आयोजित बिम्सटेक समिट में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और भूटान के शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं.

स्वतंत्र, खुला, सुरक्षित और संरक्षित हिंद महासागर हमारी साझा प्राथमिकता: मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एक स्वतंत्र, खुला, सुरक्षित और संरक्षित हिंद महासागर हमारी साझा प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, "आज साइन हुए समुद्री परिवहन समझौते से व्यापारिक नौवहन और माल परिवहन में सहयोग मजबूत होगा और व्यापार में तेजी आएगी."
 
प्रधानमंत्री मोदी ने विनाशकारी भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर अपनी संवेदना व्यक्त की और आपदा की तैयारी, राहत और पुनर्वास पर सहयोग के लिए भारत में बिम्सटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट की स्थापना का प्रस्ताव रखा.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में एक सस्टेनेबल मैरीटाइम ट्रांसपोर्ट सेंटर की स्थापना की भी बात की. उन्होंने कहा, "यह केंद्र समुद्री नीतियों में क्षमता निर्माण, अनुसंधान, नवाचार और समन्वय पर ध्यान केंद्रित करेगा और समुद्री सुरक्षा में सहयोग को भी बढ़ावा देगा."

(इनपुट-भाषा)

Read More
{}{}