trendingNow12792192
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

RBI के फैसले के बाद PNB ने करोड़ों कस्‍टमर्स को द‍िया तोहफा, ब्‍याज दर में कर दी बड़ी कटौती

Repo Rate: 6 जून को एमपीसी के ऐलान के साथ आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार तीसरी बार 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती की है. इससे पहले दो बार में सेंट्रल बैंक की तरफ से 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती की गई है. 

RBI के फैसले के बाद PNB ने करोड़ों कस्‍टमर्स को द‍िया तोहफा, ब्‍याज दर में कर दी बड़ी कटौती
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 08, 2025, 04:13 PM IST
Share

PNB Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से हाल ही में रेपो रेट में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती क‍िये जाने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) और यूको बैंक (UCO Bank) समेत कई प्रमुख बैंकों ने लोन के लिए अपनी ब्याज दर में कटौती की है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आरबीआई (RBI) की गई कटौती का फायदा अपने कस्‍टमर को सबसे पहले देने वाले बैंकों में से एक रहा. पीएनबी ने अपनी रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8.85 प्रतिशत से घटाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया.

MCLR में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया

हालांकि, बैंक ने अपने बेस रेट और मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है. बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो बेस्‍ड लेंड‍िंग रेट 8.85 प्रतिशत से घटाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया. यूको बैंक (UCO Bank) ने अलग रास्ता अपनाया और सभी लोन पीर‍ियड के अपने एमसीएलआर (MCLR) में 10 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती की. 10 जून से प्रभावी होने वाले इन बदलावों से अलग-अलग प्रकार के लोन जैसे होम और पर्सनल लोन थोड़े ज्‍यादा किफायती हो जाएंगे.

यूको बैंक ने अलग-अलग एमसीएलआर में कटौती की
बैंक ने अपने ओवरनाइट एमसीएलआर (MCLR) को 8.25 प्रतिशत से घटाकर 8.15 प्रतिशत, एक महीने के एमसीएलआर को 8.45 प्रतिशत से घटाकर 8.35 प्रतिशत और तीन महीने के एमसीएलआर को 8.6 प्रतिशत से घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया है. यूको बैंक ने छह महीने और एक साल के एमसीएलआर (MCLR) को घटाकर क्रमशः 8.8 प्रतिशत और 9 प्रतिशत कर दिया गया. बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी चुनिंदा लोन अवधियों के लिए अपनी रेपो-लिंक्ड उधार दरों में 50 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने 6 जून को इकोनॉमी में ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट की बड़ी कटौती कर इसे 6 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत करने का ऐलान क‍िया था. इसके साथ आरबीआई (RBI) गवर्नर ने सीआरआर में 100 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती का भी ऐलान किया, जो 6 सितंबर, 4 अक्टूबर, 1 नवंबर और 29 नवंबर से 25 बेस‍िस प्‍वाइंट की चार बराबर किस्तों में प्रभावी होगी. (IANS) 

Read More
{}{}