trendingNow12863847
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

एक खबर और... 178 रुपये टूट गया PNB हाउस‍िंग का शेयर, अन‍िल स‍िंघवी ने बताया-अब क्‍या करें?

PNB Housing Share Price: शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 746.10 रुपये है और यह हाई लेवल 1,201.45 रुपये है. आज की ग‍िरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप ग‍िरकर 21,020 करोड़ रुपये रह गया.

एक खबर और... 178 रुपये टूट गया PNB हाउस‍िंग का शेयर, अन‍िल स‍िंघवी ने बताया-अब क्‍या करें?
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 01, 2025, 07:03 PM IST
Share

PNB Housing Finance Share Crash: शुक्रवार को ग‍िरते शेयर बाजार के बीच एक खबर से पीएनबी हाउस‍िंग (PNB Housing) के शेयर में भूचाल आ गया. कारोबारी सत्र के अंत में पीएनबी हाउस‍िंग का शेयर 178 रुपये (18.06%) प्रत‍िशत ग‍िरकर 808 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई पर शेयर का सबसे न‍िचला लेवल 803 रुपये का रहा. एनबीएफसी कंपनी के शेयर में यह ग‍िरावट मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गिरीश कौशगी (Girish Kousgi) के र‍िजाइन करने के बाद आई. कंपनी की तरफ से एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया क‍ि गिरीश ने 30 जुलाई को इस्तीफा दिया. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से 31 जुलाई को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया.

28 अक्टूबर को होगा आख‍िरी द‍िन

एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया गया क‍ि गिरीश कौशगी 28 अक्टूबर 2025 से पीएचएफएल होम लोन एंड सर्विसेज लिमिटेड और पीईएचईएल फाउंडेशन के बोर्ड के डायरेक्टर पद से हट जाएंगे. बोर्ड की तरफ से गिरीश की लीडरश‍िप और योगदान की तारीफ की गई. कौश‍िगी ने अपने इस्तीफे में कहा 'मैं पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफा देना चाहता हूं. मैं बोर्ड, स्टेकहोल्डर्स, मैनेजमेंट और सहकर्मियों का धन्यवाद करता हूं. यह सफर मेरे ल‍िए काफी रोमांचक रहा.'

कंपनी का जवाब और शेयर का हाल
कंपनी की तरफ से एक दूसरी एक्‍सचेंज फाइल‍िंग में लीडरश‍िप में बदलाव के बावजूद ग्रोथ और स्थिरता की बात कही. बोर्ड ने यह भी माना क‍ि कंपनी की मजबूत टीम ग्रोथ, प्रॉपर्टी की क्‍वाल‍िटी और मुनाफे को बनाए रखेगी. नामिनेशन और रेम्यूनरेशन कमेटी के चेयरमैन आर चंद्रशेखर ने कहा, 'बोर्ड ट्रांसपेरेंट और योग्यता के आधार पर नए नेता का चुनाव करेगा. पीएनबी हाउस‍िंग के शेयर में एक महीने के दौरान 26% से भी ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 746.10 रुपये है और यह हाई लेवल 1,201.45 रुपये है. आज की ग‍िरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप ग‍िरकर 21,020 करोड़ रुपये रह गया.

मार्केट गुरु अन‍िल स‍िंघवी की सलाह
मार्केट गुरु अन‍िल स‍िंघवी की तरफ से इस स्‍टॉक से न‍िकलने की सलाह दी गई है. उन्‍होंने बताया क‍ि वेल्थ क्रिएशन पिक के तौर पर इस स्टॉक को प‍िक किया था. मार्केट गुरु ने बताया क‍ि उनकी बेट CEO गिरीश कौशगी पर थी. लेक‍िन अब जब उनका कंपनी से इस्‍तीफा हो गया है तो निकलने की सलाह है. आज यह शेयर ग‍िरकर 808 रुपये पर पहुंच गया है. 

Read More
{}{}