Repo Rate Cut: फरवरी के बाद अप्रैल में भी आरबीआई (RBI) ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके करोड़ों लोगों को राहत दी है. बुधवार (9 अप्रैल) की सुबह रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में कटौती करने का ऐलान किया गया. इस कटौती के बाद रेपो रेट की दर घटकर 6 प्रतिशत पर आ गई है. आरबीआई की घोषणाा के तुरंत बाद चार सरकारी बैंकों ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत देते हुए रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लैंडिंग रेट (RBLR) को घटा दिया है.
नए और पुराने ग्राहकों को मिलेगी राहत
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से बुधवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर में कटौती करने के कुछ ही घंटों के अंदर चार सरकारी बैंकों पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और यूको बैंक ने अपनी लोन की ब्याज दर में 35 बेसिस प्वाइंट की तक की कमी करने का ऐलान किया है. बैंकों के इस कदम से पुराने और नए लोन लेने वाले दोनों ही तरह के ग्राहकों को फायदा होगा. उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे बैंक भी इस तरह की घोषणाएं करके ग्राहकों को राहत देंगे.
पीएनबी ने आज से लागू की नई ब्याज दर
सरकारी बैंकों ने तरफ से अलग-अलग रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि ब्याज दरों में यह बदलाव भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट में कटौती किये जाने के बाद किया गया है. चेन्नई स्थित इंडियन बैंक ने बताया कि उसकी रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट (RBLR) 11 अप्रैल से 35 बेसिस प्वाइंट कम होकर 8.70 प्रतिशत पर आ जाएगी. इसी बीच पीएनबी ने 10 अप्रैल से अपने आरबीएलआर रेट (RBLR) को 9.10 प्रतिशत से घटाकर 8.85 प्रतिशत कर दिया है.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) का नया रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट 8.85 प्रतिशत है, जो कि पहले 9.10 प्रतिशत पर था. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं. यूको बैंक ने कहा कि उसने रेपो-लिंक्ड ब्याज (RBLR) दर को गुरुवार से ही 8.8 प्रतिशत कर दिया है.