trendingNow12796091
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

देश में प्राइवेट इक्‍व‍िटी इनवेस्‍टमेंट 2025 की दूसरी छमाही में बढ़ेगा, रिपोर्ट में दावा

आईपीओ (IPO) और क्यूआईपी (QIP) को छोड़कर बाजार में 4.2 बिलियन डॉलर मूल्य के 175 सौदे हुए हैं, जो अप्रैल की तुलना में वॉल्यूम में 17 प्रतिशत और मूल्य में मामूली 4 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है.

देश में प्राइवेट इक्‍व‍िटी इनवेस्‍टमेंट 2025 की दूसरी छमाही में बढ़ेगा, रिपोर्ट में दावा
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 11, 2025, 02:37 PM IST
Share

Stock Market Update: देश में प्राइवेट इक्‍व‍िटी (PE) गतिविधियों में साल 2025 की दूसरी छमाही में तेजी देखने को मिल सकती है. इसका कारण मार्केट वैल्यूएशन का स्थिर होना और एग्‍ज‍िट के मौकों में इजाफा होना है। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई. ग्रांट थॉर्नटन भारत की रिपोर्ट के अनुसार मई में देश में 4.5 बिलियन डॉलर मूल्य के 179 सौदे रिकॉर्ड किए गए. आईपीओ (IPO) और क्यूआईपी (QIP) को छोड़कर बाजार में 4.2 बिलियन डॉलर मूल्य के 175 सौदे हुए हैं, जो अप्रैल की तुलना में वॉल्यूम में 17 प्रतिशत और मूल्य में मामूली 4 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है.

डील के लिए आशाजनक संभावनाएं दिख रहीं

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आउटबाउंड एम एंड ए में ग्रोथ ग्‍लोबल एक्‍सपेंशन और रणनीतिक विविधीकरण में बढ़ते कॉर्पोरेट व‍िश्‍वास का संकेत देती है. ग्रांट थॉर्नटन देश में ग्रोथ पार्टनर शांति विजेता ने कहा, 'मई में प्राइवेट इक्‍व‍िटी सेंटीमेंट में नरमी के कारण कुल मिलाकर डील गतिविधि में मंदी देखी गई. दो यूनिकॉर्न का उभरना और कॉरपोरेट इंडिया के आउटबाउंड डील में तेजी से डील के लिए आशाजनक संभावनाएं दिख रही हैं.'

2.4 बिलियन डॉलर मूल्य के 68 सौदे हुए
उन्होंने कहा, 'आईपीओ मार्केट में तेजी के आउटलुक से दूसरी छमाही में डील में तेजी आने की उम्मीद है.' मई में मर्जर और एक्‍व‍िजेशन (एम एंड ए) गतिविधियां स्थिर रहीं, जिसमें 2.4 बिलियन डॉलर मूल्य के 68 सौदे हुए, जो अप्रैल की तुलना में सौदा मूल्य में 75 प्रतिशत की ग्रोथ को दर्शाता है. हालांकि, मात्रा में मामूली 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. बीते महीने आउटबाउंड एम एंड ए गतिविधि में तेज ग्रोथ देखी गई, जिसमें अप्रैल में केवल दो की तुलना में 15 सौदे हुए, जो लगभग एक दशक के बाद सीमा पार विकास और एकीकरण को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय कॉरपोरेट्स के बीच नए आत्मविश्वास का संकेत है.

कैप‍िटल मार्केट में मई में मंदी देखी गई और दो आईपीओ ने करीब 0.3 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई. बैंकिंग और फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस ने सौदे के मूल्य पर अपना दबदबा बनाए रखा है और मई में कुल 42 प्रतिशत का योगदान दिया, जिसमें सुमितोमो मित्सुई द्वारा यस बैंक में 1.6 बिलियन डॉलर का निवेश शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया है कि खुदरा और उपभोक्ता क्षेत्र ने मजबूत सौदे की गति बनाए रखी, जो शुरुआती चरण की वीसी गतिविधि और फैशन रिटेल सेगमेंट में सिटीकार्ट द्वारा 68 मिलियन डॉलर जुटाए गए जैसे बड़े निवेशों से प्रेरित थी. (IANS)

Read More
{}{}