Bank Profit in FY 2025: सरकारी बैंकों ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान अब तक बिजनेस में ग्रोथ करने के साथ ही मुनाफे में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के आधार पर बताया गया कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इस दौरान सरकारी बैंकों के नेट प्रॉफिट में 26 प्रतिशत का उछाल आया है. इसके अलावा उनका बिजनेस भी काफी बढ़ गया है, साथ ही नॉन परफारमिंग एसेट (NPA) में गिरावट आई है. वित्त मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि यह सुधार बैंकों के कामकाज करने के तरीके में बदलाव के बाद हुआ है.
12 बैंकों का कुल बिजनेस 236.04 लाख करोड़ रुपये रहा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत पब्लिक सेक्टर के 12 बैंकों का कुल बिजनेस अप्रैल-सितंबर के दौरान 236.04 लाख करोड़ रुपये रहा. इसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई. फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के पहले छह महीनों के दौरान उनके लोन में सालाना आधार पर 12.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 102.29 लाख करोड़ रुपये रहा. इस दौरान सरकारी बैंकों का डिपॉजिट पोर्टफोलियो 9.5 प्रतिशत बढ़कर 133.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कई चिंताओं और चुनौतियों का समाधान किया गया
समीक्षाधीन अवधि में बैंकों का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 14.4 प्रतिशत बढ़कर 1,50,023 करोड़ रुपये रहा. नेट प्रॉफिट 25.6 प्रतिशत बढ़कर 85,520 करोड़ रुपये रहा. सितंबर, 2024 में बैंकों का सकल और शुद्ध एनपीए क्रमश: 3.12 प्रतिशत और 0.63 प्रतिशत रहा. इसमें सालाना आधार पर क्रमश: 1.08 प्रतिशत और 0.34 प्रतिशत की कमी आई है. वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि बैंकिंग सेक्टर में सुधार और नियमित निगरानी ने कई चिंताओं और चुनौतियों का समाधान किया है.
किस बैंक को सबसे ज्यादा कमाई
बताया गया कि सबसे ज्यादा फायदा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को हुआ है. पीएनबी का नेट प्रॉफिट 145% बढ़कर 4,303 करोड़ रुपये हो गया. केनरा बैंक ने 4,014 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ 11% की सबसे कम वृद्धि दर्ज की. बैंक ऑफ बड़ौदा का सभी पब्लिक सेक्टर के बैंकों (5,237 करोड़ रुपये) में दूसरा सबसे ज्यादा शुद्ध लाभ रहा.