trendingNow12866194
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

रेलवे की बड़ी सौगात: यात्रियों को दिया तीन नई ट्रेनों का तोहफा; नोट कर लें रूट और टाइम टेबल

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज से तीन नई ट्रेनों की शुरुआत कर दी है. त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है. 

रेलवे की बड़ी सौगात: यात्रियों को दिया तीन नई ट्रेनों का तोहफा; नोट कर लें रूट और टाइम टेबल
Shivendra Singh|Updated: Aug 03, 2025, 09:10 PM IST
Share

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज से तीन नई ट्रेनों की शुरुआत कर दी है. त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है. केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करने वाले लाखों लोगों को बड़ी सौगात दी है. रेल मंत्रालय ने रविवार को एक साथ तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की है, जो न सिर्फ राज्यों को आपस में जोड़ेगी, बल्कि यात्रियों को सीधी, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव भी देगी.

इन तीन नई ट्रेनों में प्रमुख है भावनगर-अयोध्या कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस, जो गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के पवित्र नगर अयोध्या कैंट तक चलेगी. यह ट्रेन राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अहम शहरों से होकर गुजरेगी, जिससे इन राज्यों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

इन रूट्स के यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा
भावनगर से अयोध्या कैंट तक चलने वाली यह ट्रेन कुल 1,552 किलोमीटर की दूरी 28 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. इस दौरान यह वडोदरा, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, कानपुर और लखनऊ जैसे बड़े शहरों से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे जिनमें एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर, जनरल क्लास और सामान वैन शामिल हैं. इसकी नियमित सेवाएं 11 अगस्त 2025 से भावनगर और 12 अगस्त से अयोध्या कैंट से शुरू होंगी.

रीवा-पुणे और जबलपुर-रायपुर भी जुड़े सीधे
इसके अलावा, दो और नई ट्रेनों रीवा-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस की भी शुरुआत की गई है. ये ट्रेनें भी हफ्ते में एक दिन चलेंगी और यात्रियों को लंबी दूरी की सीधी सुविधा देंगी. इन ट्रेनों का उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली किया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे. रेल मंत्रालय को उम्मीद है कि ये सेवाएं यात्रियों के सफर को न सिर्फ सुगम बनाएंगी बल्कि अलग-अलग राज्यों को जोड़कर देश की प्रगति में भी अहम भूमिका निभाएंगी.

Read More
{}{}