Ashwini Vaishnaw on Fare Hike: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से यात्री सुविधाओं पर लगातार फोकस किया जा रहा है. करोड़ों यात्रियों को सस्ते सफर की सुविधा देने के लिए रेलवे ने साल 2023-24 में 60,466 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लोकसभा में प्रश्नों के जवाब में जानकारी देते हुए बताया कि यह पैसा कुल यात्रा लागत का करीब 45% है. रेल मंत्री वैष्णव की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि रेलवे की तरफ से 720 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को सस्ती यात्रा की सुविधा दी जाती है. भारत में रेलवे का यात्री किराया दुनियाभर में सबसे कम है.
किराये में बढ़ोतरी बहुत कम की गई
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि किराये में बढ़ोतरी बहुत कम की गई है. यह 1 जुलाई से लागू की गई है और किराये में पांच साल बाद इजाफा किया गया. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ट्रेनों के फेयर में किया गया इजाफा बहुत ही मामूली है. यह प्रीमियम क्लास में प्रति किमी आधा पैसा से दो पैसे तक होता है. 500 किमी तक सेकंड क्लास में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई. इसके बाद आधा पैसा प्रति किमी के हिसाब से किराया बढ़ाया गया है.
फर्स्ट क्लास में आधा पैसा प्रति किमी के हिसाब से हुआ इजाफा
स्लीपर क्लास, नॉर्मल और फर्स्ट क्लास में भी यह आधा पैसा प्रति किमी के हिसाब से बढ़ा है. इसके अलावा मेल एक्सप्रेस के नॉन-एसी कोच में 1 पैसा और रिजर्व्ड एसी कोच में 2 पैसे प्रति किमी के हिसाब से बढ़ोतरी हुई. वैष्णव ने बताया कि कम और मिडिल इनकम वाले परिवारों के लिए एमएसटी (MST) और उपनगरीय यात्रा के किराये में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई. नार्मल कोच में 500 किमी तक यात्रा करने वाले लो इनकम ग्रुप वाले यात्रियों के लिए किसी तरह का किराया नहीं बढ़ाया गया.
रेलवे सबअर्बन स्ट्रक्चर और सेफ्टी को बेहतर करने के लिए काम कर रहा है. नेटवर्क एक्सटेंशन और ट्रैक को अपग्रेड करने से जुड़े काम शुरू हो चुके हैं. वैष्णव ने बताया कि ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का काम लगातार चल रहा है.