trendingNow12820239
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

IRCTC से तत्काल बुकिंग के लिए आधार जरूरी, प्लेटफॉर्म काउंटर से कैसे मिलेगा तत्काल टिकट ? रेलवे ने वहां भी बदल दिया सिस्टम

Indian Railway Tatkal Ticket Rules:  भारतीय रेलवे IRCTC अकाउंट से तत्काल टिकट बुक करने के लिए एक नया नियम ला सकता है. नए बदलाव का असर सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही नहीं बल्कि एजेंट से बुक कराए जाने वाले तत्काल टिकट पर भी होने वाला है.

IRCTC से तत्काल बुकिंग के लिए आधार जरूरी, प्लेटफॉर्म काउंटर से कैसे मिलेगा तत्काल टिकट ? रेलवे ने वहां भी बदल दिया सिस्टम
Bavita Jha |Updated: Jun 29, 2025, 01:50 PM IST
Share

Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे कई बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है.  रेलवे ने टिकटों की बुकिंग के नियम बदल दिए. वहीं अगले महीने से रेल किराए में बढ़ोतरी की जा सकती है. 1 जुलाई से तत्काल टिकटों के लिए आधार को जरूरी कर दिया गया है, बिना आधार लिंक IRCTC अकाउंट से तत्काल टिकटों की बुकिगं नहीं होगी. हालांकि भारतीय रेलवे IRCTC अकाउंट से तत्काल टिकट बुक करने के लिए एक नया नियम ला सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आधार कार्ड के अलावा रेलवे अन्य पहचान पत्रों जैसे कि PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों के इस्तेमाल की अनुमति दे सकती है. हालांकि शर्तें ये होगी कि ये डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर में अपलोड और सेव होने चाहिए माना जा रहा है कि सोमावर को इसे लेकर अपडेट जारी किया जा सकता हैं.  

1 जुलाई से बदला टिकट बुकिंग का नियम  

ऑनलाइन तत्काल टिकट का सिस्टम बदलने वाला है.तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान होने वाली धांधली को रोकने के लिए रेलवे ने 1 जुलाई से बुकिंग नियम में बदलाव किया है. नए नियम के तहत अगर आपका irctc अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो आप टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ रहे थे कि स्टेशन पर टिकट काउंटर से अगर तत्काल टिकट लेते हैं तो क्या होगा?  

काउंटर से तत्काल टिकट लेने का नया नियम  

 नए बदलाव का असर सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर ही नहीं बल्कि एजेंट से बुक कराए जाने वाले तत्काल टिकट पर भी होने वाला है. अब रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए भी नया नियम है. 15 जुलाई से लागू हो रहे नए नियमों के तहत, रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आपको OTP देना होगा.  ओटीपी ऑथेंटिकेशन के बिना तत्काल टिकटों का बुकिंग नहीं होगी. यानी कि 15 जुलाई से जब आप टिकट काउंडर पर तत्काल टिकट बुक करवाने जाएंगे तो बुकिंग के दौरान आपके आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे फीड करने के बाद ही आपका टिकट बुक होगा.  

टिकट एजेंटों के लिए समय कम  

टिकट एजेंट के लिए नया नियम झटका देने वाला है.  टिकट एजेंट के लिए तत्काल टिकट का विंडो बुकिंग खुलने के 30 मिनट के बाद एक्टिवेट होगा. यानी  एसी क्लास में तत्काल टिकट बुक करने के लिए बुकिंग विंडो जहां सुबह 10.00 बजे से खुलता है, एजेंटों के लिए वो 10.30 बजे से खुलेगा. वहीं नॉन-एसी क्लास के लिए बुकिंग विंडो जो 11.00 बजे खुलता है, वो एजेंटों के लिए  11.30 बजे बुसे खुलेगा.  

 

Read More
{}{}