trendingNow12811021
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

अपनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन छोड़ने जाना पड़ेगा महंगा, भारतीय रेलवे ने लाया ये नया नियम

Indian Railway: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नया सिस्टम खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर लागू किया जा रहा है, जो 'ड्रॉप एंड गो' जोन में मनमानी तरीके से वाहन खड़े कर देते हैं. 

अपनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन छोड़ने जाना पड़ेगा महंगा, भारतीय रेलवे ने लाया ये नया नियम
Sudeep Kumar|Updated: Jun 21, 2025, 10:37 PM IST
Share

New Delhi Railway Station:  अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन छोड़ने जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. उत्तरी रेलवे ने अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए नया नियम लागू करने का फैसला किया है. नए नियम के तहत स्टेशन पर गाड़ी खड़ी करने के लिए तय समय के बाद मोटी रकम चुकानी होगी. यह नियम 25 जून से लागू हो जाएगी.  

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि यह कदम स्टेशन परिसर में भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए उठाया गया है. दरअसल, कई लोग अपने परिजनों को छोड़ने के बहाने वहां ज्यादा देर तक रुकते हैं, जिससे भारी जाम की स्थिति बन जाती है. खासकर अजमेरी गेट की तरफ़ गाड़ियां की लंबी कतार खड़ी रहती हैं.

क्या है नया नियम?

अब से अगर कोई वाहन स्टेशन के अंदर दाखिल होता है, तो पहले 8 मिनट तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. लेकिन 8 मिनट के बाद 50 रुपये का चार्ज लगेगा और 15 मिनट से ज्यादा रुकने पर सीधे 200 रुपये चुकाने होंगे. यात्री इसका भुगतान या तो FASTag के जरिए कर सकते हैं या फिर गाड़ी की एंट्री पर एक टोकन मिलेगा, जो एग्जिट पर बूम बैरियर के साथ लगे कियोस्क पर जमा करना होगा.

रेलवे ने इसके लिए एक निजी कंपनी को ठेका दिया है, जिससे रेलवे को सालाना 14.5 करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क मिलेगा. यह कंपनी पूरे सिस्टम को चलाएगी. इसके अलावा ट्रैफिक को संभालने के लिए वहां मार्शल भी तैनात किए जाएंगे.

यात्रियों को एंट्री करने में काफी परेशानी

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नया सिस्टम खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर लागू किया जा रहा है, जो 'ड्रॉप एंड गो' जोन में मनमानी तरीके से वाहन खड़े कर देते हैं. इससे जाम लगता है और स्टेशन के अंदर यात्रियों को एंट्री करने में काफी परेशानी होती है. खासकर सुबह और शाम के वक्त जब कई ट्रेनें एक के बाद एक चलती हैं तो हालत और बिगड़ जाती है.

कई बार लोगों को भारी ट्रैफिक के कारण स्टेशन से 600 से 700 मीटर पहले ही गाड़ी से उतरना पड़ता है, और उन्हें भारी सामान के साथ पैदल चलना पड़ता है. कैब और ऑटो ड्राइवर भी कई बार इस वजह से अजमेरी गेट और पहाड़गंज गेट तक जाने से मना कर देते हैं.

Read More
{}{}