trendingNow12793295
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

पापा के साथ म‍िलकर क‍िस चीज का ब‍िजनेस करती थी सोनम? देशभर में 16000 करोड़ का है कारोबार

Sonam Raghuvanshi Arrest: बताया जा रहा है क‍ि सोनम रघुवंशी के पापा का सनमाइका से जुड़ा कारोबार है. वह उनके ब‍िजनेस में ही मदद करती थी. पकड़े गए तीनों आरोपी भी उसके भाई के नाम पर रज‍िस्‍टर्ड फर्म पर नौकरी करते थे.

पापा के साथ म‍िलकर क‍िस चीज का ब‍िजनेस करती थी सोनम? देशभर में 16000 करोड़ का है कारोबार
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 13, 2025, 11:24 AM IST
Share

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय में हनीमून बनाने गए राजा रघुवंशी के मर्डर का राज पुल‍िस ने खोल द‍िया है. मेघालय पुल‍िस ने इस पूरे मामले में राजा की पत्‍नी सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर से ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मेघालय तक फैले इस सनसनीखेज हत्या के मामले में इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की पत्‍नी सोनम रघुवंशी को पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर स्‍थ‍ित‍ एक ढाबे से ह‍िरासत में ल‍िया गया. पुलिस का दावा है क‍ि सोनम ने कथित तौर पर अपने प्रेमी और कुछ सुपारी क‍िलर्स की मदद से मेघालय में अपने पति की हत्या की साजिश रची थी.

विशाल को इंदौर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार क‍िया

पुलिस ने दावा क‍िया है क‍ि सोनम पहले से ही हत्‍या में शाम‍िल आरोपी विशाल सिंह और राज कुशवाहा को जानता था. उनके साथ ही वह शिलांग भी गया था. राज कुशवाहा को सोनम का प्रेमी माना जा रहा है. विशाल सिंह चौहान उर्फ विक्की को इंदौर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी सोनम के भाई गौरव रघुवंशी के नाम पर रजिस्टर्ड प्राइवेट फर्म में काम करते थे, इनमें से राज फर्म का अकाउंटेंट था. इंदौर से बीबीए करने वाले आकाश से इस मामले में उसकी भूमिका और मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है.

सोनम के भाई के नाम पर रज‍िस्‍टर्ड है फर्म
मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार सोनम के पापा का सनमाइका का बिजनेस है. उसके पापा ने अपने बेटे के नाम पर फर्म बना रखी है. इसी फर्म तीनों आरोपी काम करते थे. लेकिन क्या आपको पता है भारत में सनमाइका का कितना बड़ा ब‍िजनेस है. एक र‍िपोर्ट के अनुसार देश में सजावटी लेमिनेट का मार्केट साइज साल 2024 में करीब 16000 करोड़ रुपये का था. सनमाइका सहित दूसरे सजावटी लेम‍िनेट का बाजार साल 2023 में 7.11 बिलियन यूएस डॉलर का था. इसके मार्केट में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है.

क्‍या है सनमाइका?
सनमाइका घरों के फर्नीचर पर इस्‍तेमाल होने वाली सजावटी शीट है. इसे कई पतली कागज की परत और ड‍िजाइन वाली लेयर को म‍िलाकर तैयार क‍िया जाता है. इसे तैयार करने में खास तरह के रेज‍िन (मेलामाइन रेज‍िन) का इस्तेमाल होता है. सनमाइका का इस्‍तेमाल घर को सजाने और लकड़ी का फर्नीचर तैयार करने में होता है. इसे अक्‍सर फर्नीचर, दीवार और फर्श पर लगाया जाता है. लोग रसोई के काउंटर टॉप को सजाने के ल‍िए भी सनमाइका शीट यूज करते हैं. दीवारों को सजाने और उन्‍हें नया रूप देने के ल‍िए भी सनमाइका यूज होती है. 

Read More
{}{}